Urdu shayari in Hindi बेस्ट उर्दू शायरी हिंदी में उर्दू शायरी हिंदी में इस वेबसाइट से आप पढ़ेंगे बेस्ट उर्दू शायरी स्टेटस हिंदी में और उर्दू शायरी फोटो भी डाउनलोड करेंगे . अगर आपको हमारी दर्द भरी उर्दू शायरी पसंद आयी तो आप उसे शेयर भी कर्नेगे .
1)..
ज़रा सी रंजिश पे न छोडो किसी अपने का दामन
ज़िंदगानी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने मैं
2)..
तुम्हे भूलने में कुछ वक़्त लगेगा
और वह कुछ वक़्त मेरी ज़िन्दगी है
इन्हे भी पढ़ें:- 👉 ब्यूटीफुल लव शायरी
3)..
क़दमों में तख़्त औ ताज भी रखे गए मगर
हम से तुम्हारी याद का सौदा न हो सका
4)..
एहसान तेरे वैसे भी कम न थे
बहरहाल यूँ बदलने का शुक्रिया
5)..
मत चाहो किसी को इतना के बाद में रोना पड़े
क्यू के यह दुनिया दिल से नहीं ज़रूरत से प्यार करती है
6)..
कुछ ज़ख्म सदियों बाद भी ताज़ा रहते हैं फ़राज़
वक़्त के पास भी हर मर्ज़ की दवा नहीं होती
7)..
कोई आप को अपना दिल ऐसे ही नहीं देता
उस ने आप पर भरोसा किया है उसे कभी दर्द न देना
8)..
खुदा जाने कोन सी कमी रह गई उसे चाहने में
वो जान ही न पाई के वो जान है मेरी
9)..
इश्क़ की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क़ उम्र नहीं देखता बस उजाड़ देता है
10)..
इलज़ाम हमेशा वक़्त को दिया जाता है
जब के यह लोग ही होते हैं सब करने वाले
11)..
मंज़िलों का ग़म करने से मंज़िलें नहीं मिलती
हौसले भी टूट जाते हैं अक्सर उदास रहने से
12)..
कहाँ कहाँ से मिटाओगे यादें मेरी
हम तो तुझे हर मोड़ पे याद आएंगे
13)..
बेगानो के शहर में ख़ुशी की खबर मिली,
ये दिल शुक्रगुज़ार है के हमे तेरे जैसी हमसफ़र मिली
14)..
न आदयें , न नखरे न इश्क और न मुहब्बत
कुछ नहीं उस लड़की में सिवाय ब्यूटी के
15)..
अगर तुम इजाज़त दो तो चंद लफ़्ज़ों में कह डालें
के तुम बिन मर तो सकते हैं तुम बिन जी नहीं सकते
इन्हे भी पढ़ें:- 👉 Instagram Bio For Girls
16)..
ज़िन्दगी पल भर में कितना बदल जाती है वरना
जिनके लिए जीते थे उन्ही के बिना जी रहे हैं
17)..
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था?
अपना भी न बनाया और किसी का होने भी न दिया
18)..
तेरा साथ न मिलना मेरा नसीब ही सही लेकिन
मेरी क़िस्मत में लिखा है तुझे टूट कर चाहना
19)..
नीलाम कर दिया दोनों की लड़ाई ने मुझे
ना इश्क हार मानता है ना मन शिकस्त का आदी है।
20)..
रिश्ते तोड़ने से चाहत ख़तम नहीं होती
लोग उनको भी याद करते हैं जो दुनिया छोड़ जाते हैं
21)..
माना के फरेब है वादा तेरा , चाहत तेरी
मगर करते हैं हम इंतजार बड़े एतबार से
22)..
अपनों की चाहतों ने दिए इस कदर धोखे
लिपट लिपट हम कर रोते रहे हर अजनबी के साथ
23)..
प्यार भरी चाहत का नज़ारा देखो,
ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए है आवारा देखो।
24)..
सुनो ...इश्क़ तेरा बेज़ार नहीं,
इससे बेहतर और कोई बुखार नहीं।
25)..
दिलों में बवाल होंठो पर सवाल रखो
जमाना टेढ़ा है , तुम भी टेढ़ी चाल रखो
26)..
हमारा दिल तोड़ने को तुम तैयार रहते हो !
कभी गुस्सा कभी नरमी इसे तुम प्यार कहते हो ?
27)..
हम पर तुम्हारी मुहब्बत का नशा कुछ इस तरह है
की हम कमजोर दिल के होते तो दुनिया से चल दिए होते
28)..
दिल की दीवारों पर तो कातिल नज़रों से सुराख़ कर दिए तूने
डरता हूँ कहीं तेरी आँखों के समंदर में हम डूब न जाएँ
29)..
हमारा दिन संवरता है तुम्हारा दीदार करने से
कभी कोई रोक न पाया किसी को चाहने से
30)..
तुम जानती भी क्या मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ
तुम्हारा क्या बिगड़ता है , महज इकरार करने से
31)..
मुस्कराहट से शुरू और रुलाने पे ख़तम
इसी सजा को लोग प्यार कहते हैं
32)..
बर्बाद जाते हैं सर से पाऊँ तक वह _लोग
जो किसी बे परवाह से, बे पनाह मुहब्बत करते हैं
33)..
यूँ तो दुनिया से सीखा बहुत कुछ हमने
सीख सके न ,तो बस किसी को भूल जाना
34)..
बेहद प्यार किया था बेइंतेहा चाहत के साथ
अफ़सोस
बेवजह छोड़ दिया उसने बेइंतेहा दर्द के साथ
35)..
क्या हुआ अगर मेरे होंठ तेरे होंठों से लग गए
नाराज़ हो रही हो तो बदला ही ले लो
36)..
अपनी हद से न गुज़रे कोई इश्क़ में
जिसे जो मिलता है नसीब से मिलता है
37)..
खुद पे बीती तो रोते हो सिसकते हो
वह जो हम ने किया , क्या वह इश्क़ नहीं था ?
38)..
दस्तक और आवाज़ तो कानो के लिए है
जो रूह को सुनाई दे उसे इश्क़ कहते हैं
39)..
तुझ से हारू तो ख़ुशी मिलती है
तुझे खुश देख कर अच्छा लगता है
40)..
जो मुकम्ल मिलते नहीं
वह मुकम्ल बिछड़ते भी नहीं
41)..
फैसला तो तेरा था
लेकिन दिल जो टूटा था
वह मेरा था
इन्हे भी पढ़ें:- 👉 जख्मी दिल शायरी
42)..
हुसन देखेंगे तेरी आंखों का
कच्ची नींदों से तुझे जगा जगा कर
43)..
सब मेरी उदासी में तुझे ढून्ढ रहे थे
हंसना भी मेरा तुझ को छुपाने के लिए था
44)..
नहीं हो तुम जन्नत की हूर जानता हूँ मैं
मगर कोई हूर आप जैसी कहाँ
45)..
बस तेरी मुहब्बत के दो पल चाहता हूँ
मैं तुम से कब सारा जहां चाहता हूँ
46)..
गुस्सा बहुत करते हो
मुहब्बत हो गयी है क्या ?
47)..
हज़ारों ग़म हैं लेकिन आँख से निकले नहीं आंसू
हम एहल ऐ ज़र्फ़ हैं पीते हैं छलकाया नहीं करते
48)..
सितारों की बात न करो मुझ से
आजकल राब्ते में चाँद रहता है
49)..
धड़कने अक्सर रुक सी जाती हैं
न जाने दिल किस की मुठी में है
50)..
सितारों की बात न करो मुझ से
आजकल आगोश में चाँद रहता है
51)..
मुझे तो बस इश्क़ है
कोई उम्मीद नहीं है तुम से
52)..
शिकवे तो तुम से भी बहुत थे
मगर फिर यह दिल बोला
"इन्नल्लाह मा अस साबरीन"
53)..
जानते हो मुहब्बत क्या है ?
मेरा बार बार तुम्हे छुप छुप के देखना
54)..
मेरे छोड़ने की देर थी
वह मर गया .... किसी और पर
55)..
दर्द ऐ सर का बहाना कर के
कल रात आखिर रो ही लिया
तेरी याद में
sad urdu shayari for boys
56)..
उतरता ही नहीं मौत से पहले
इश्क़ ऐसा बुखार है यारो
57)..
हम दिल के बादशाह लोग हैं
न प्यार बदलते हैं न यार
58)..
कब तक तरसते रहेंगे तुझे पाने की हसरत में
दे कोई ऐसा ज़ख्म के मेरी
सांस टूट जाये , तेरी जान छूट जाये
59)..
आज खा क़सम अपनी खूबसूरत आँखों की
क्या तुझे ज़रा भी इश्क़ नहीं है हम से
60)..
नसीब से मिलते हैं
दिल से चाहने वाले
61)..
कल हम और आज कोई और
नादान खेल समझते हैं मुहब्बत को
62)..
फासलों की दूरियां मायने नहीं रखती इश्क़ मैं
जब चाहो महसूस होता है सनम साँसों में
63)..
क़ातिल की यह दलील मुंसफ ने मान ली
मक़तूल खुद गिरा था खंजर की नोक पर
65)..
बदल दिया हम ने नाराज़ होने का तरीक़ा
रूठने की बजाये अब ज़रा सा मुस्कुरा देते हैं
Post a Comment