Dosti shayari - शायरी status image download for WhatsApp,प्यारी दोस्ती स्टेटस beautiful Dosti caption photo Instagram Dosti ki pics. webshayari dosti and dosti image in hindi .schi dosti wallpaper
दोस्तों से दूर होना मज़बूरी होती है
हक़ीक़त की दुनिया भी जरुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तुन साथ न हो तो
मेरी हर ख़ुशी अधूरी होती है
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं
यार से प्यार करना भी एक अदा है ,
दिल लेके दिल देना भी एक अदा है ,
दिलो में चाहत तो होती ही है दोस्त ,
मगर उस चाहत को छुपाना भी एक अदा है .
मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाये .
बात करो तो दिल मचल जाये .
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती .
दोस्त तो क्या दुश्मन भी आप
पर फ़िदा हो जाये
करनी खुदा से इक फरियाद बाकी है
हमें उनसे कहनी कुछ बात बाकी है
मौत अगर आएगी तो कह देंगे रुको
अभी एक दोस्त से मुलाकात बाकी है
Dosti sachi ho to waqt ruk jata he,
asma lakh ucha ho magar jhuk jata hai,
Dosti me duniya lakh bane rukawat,
agar dost sacha ho khuda bhi zukh jata hai!
ज़िकर हुआ जब खुदा की रहमतों का
हमने खुद को खुशनसीब पाया ,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा नेआप जैसा दोस्त मिलाया
Aaj rutha hua ek dost yad aya,
accha gujra hua kuch waqt yad aya,
jo mere dard ko sine me chupa leta tha,
aaj jab dard hua to wo bahot yad aya
लफ्ज़ आप दो गीत हम बनाएंगे
खुश आप रहो खुशिया हम दिलाएंगे
आप बस दोस्त बने रहो दोस्ती हम निभाएंगे
dosti status image download for whatsapp status
तू दूर होकर भीमेरे पास है
कुछ देर पहले मौत आयी
और चली भी गयी बोली
तेरे दोस्त की दुआ जो तेरे साथ है
pyari dosti ke liye status image download hd wallpapers
कोई कहता है दोस्ती प्यार है ,
कोई कहता है दोस्ती ज़िन्दगी है ,
हम कहते है दोस्ती सिर्फ "दोस्ती " है ,
जिससे बढ़कर न प्यार है न ज़िन्दगी
Dosti par shayari
अच्छा लगता है मुझे
उन लोगों से बात करना
जो मेरे कुछ भी नहीं लगते
फिर भी मेरे सब कुछ हैं
वो मेरे दोस्त हैं
कितना अच्छा लगता है न
जब कोई कहता है, क्यों करते हो
किसी और से बात, क्या मैं
काफी नहीं आपकी दोस्ती के लिए
मेरी जिंदगी में रहोगे तुम
उम्र भर, अब चाहे
मुहब्बत बनकर रहो यान
दोस्त बनकर
न कर तू इतनी कोशिश
मेरे दर्द को समझने की
तू पहले इशक कर, फिर चोट खा
फिर लिफ़ दवा मेरे मर्ज़ की
डॉट सी लग गयी है तुझे हर
वक़्त देखने की, अब इसे
प्यार कहतें है या दोस्ती
ये मुझे नहीं पता
khubiya itni to nhi hum meki tumhe kabi yaad aayenge par itna to etbar hai hume khud par aap hume kabhi bhul nhi payenge chahkar bhi juda na rh sakoge ruth kr bi khafa na rh sakoge hm dosti hi kuch is trah krnge kiap hmare bina 1pal na ji sakoge
Post a Comment