Shri Ram Shayari - Ram Navami Wishes Quotes & Shayari, इस पोस्ट में हम आपके लिए भगवान श्री राम जी को समर्पित शायरी शुभसंदेश शेयर कर रहें है, जिसे आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें.
Shri Ram status for whatsapp
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम
मुझे नही पता मेरी लाईफ़ की कहानी क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि,
मैने मुश्किलों से से हार मान ली - जय श्रीराम
राम नाम का फल हैं मीठा, कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले.
राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए
हैप्पी राम नवमी
शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
मंजिले मुझे छोड़ गयी रास्तो ने पाल लिया हैं,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही,
मुझे श्री राम ने सम्भाल लिया हैं
राम की कृपा नवजीवन है राम का नित् वन्दन है,
राम के आशीष से मंगलमय तन-मन है
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाये
jai sree ram status in hindi
मोर की खूबसूरती पंख से होती हैं, उसी तरह,
हमारी खूबसूरती श्रीराम के जाप से होती 😎 हैं।
अयोध्या जिनका धाम है राम जिनका
नाम हैं मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं उनके
चरणों में हमारा प्रणाम है राम नवमी की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
श्रीराम जी की कृपा उस पर बरसती हैं,
जो राहों में सबकी फूल बिछाते हैं, कांटो भरे
सफर से अपने जीवन को बचाते है.
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा
गूजता रहे सदियों तक एक ऐसा
अंजाम लिख देगे खून के एक एक
कतरे से जय श्री राम लिख देगे.
ram bhagwan shayari hindi me
चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,
बुरायिओं में आग लगा देते है
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
जय श्री राम शायरी डाउनलोड
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो
बहुत कीमती हैं श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
श्रीराम के जाप से सरूर मिलता है,
सबके मन में नूर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है
Shri Ram status for instagram
जिंदगी दूसरों के दम पर तो कोई भी जी ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वही राम भगत कहाए
हमारी हिम्मत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मनो में मची खलबली से पता चलता है
बोलो सियावर रामचंद्र की जय
श्री राम की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं,
हिम्मत से न हारना और हिम्मत मत हार ना
जय श्री राम
bhagwan ram par shayari status
जागरूक जब हम सब हो जाएंगे,
कोरोना का आंतक मिटायेंगे,
मुँह में लगाकर डबल मास्क
जोर जोर से जय श्री राम जय श्री
राम का नारा लगाएंगे
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जयश्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
श्री रघुवीर भक्त हितकारी
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे जो कोई
ता सम भक्त और नहिं होई
जिंदगी की रुकावटों को एक और मौका देंगे सुलझ जाने का,
आ गया हैं वक़्त जय सिया राम गुनगुनाने का
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको और आपके परिवार को
राम नवमी की शुभ कामनायें।
मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
राम नवमी की शुभ कामनायें
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नवमी के अवसर पर आप
और आपके परिवार पर राम जी का
आशीर्वाद, हमेशा रहे हमारी तरफ
से आपको राम नवमी शुभकामनाये.
एक आदर्श पुत्र,एक आदर्श पति,
एक आदर्श भाई,एक आदर्श मित्र,
एक आदर्श राजा क्या होता है,
इसका साक्षात उदाहरण प्रभु श्री राम हैं
गरज उठे गगन सारा, समुद्र छोड़ें अपना
किनारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे
जय श्री राम का नारा. जय श्री राम.
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की
हमें रुलाने की,मगर श्री राम ने जिम्मेदारी
उठा राखी है हमें हँसाने की.
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
Post a Comment