Sad Love शायरी status shayari hindi सैड लव स्टेटस इमेज डौन्लोड दोस्ती प्यार में बदल जाये तो आपको कैसा लगेगा कुछ इसी तरह के स्टेटस आपके लिए लेकर आये हैं . दोस्तों हमारी वेबसाइट से आपको मिलते है बिलकुल नए स्टेटस हिंदी इमेज के साथ . जल्दी से डाउनलोड करे और भेज दे अपने व्हाट्सप्प पर
हर ख़ुशी तुम्हारे नाम कर देंगे !
अपनी जिंदगी तुम पे कुर्बान कर देंगे ।
आए अगर हमारी मुहब्बत
मे कोई कमी तो बता देना ।
इस लाइफ को आखरी सलाम कह देंगे
मुझे तुम अपनी किताब का कवर बना लो
बहुत हो चुकी दोस्ती अब लवर बना लो
प्यार जितना गहरा होता है
बार भी उतना ही गहरा होता है
कोई तो होगी टूटी हुयी मेरा तरह
जो जुड़ने की ख्वाहिस लेकर
जी रही होगी इंतज़ार में
लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है
सकून के लिए दवा की नहीं
किसी के साथ की जरुरत होती है
sad love status image download hindi
उनके रूठने के लहजे से
हमें उनकी मुहब्बत का पता चला
मिल जाये आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है
जो मुक्कदर में लिखा ही नहीं
कौन अपना
कौन पराया
बुरे बक्त ने सब बताया
जब तक अपनों से ठोकर न मिले
इंसान को होश नहीं आता
इंतज़ार वही करता है
जिसने सच्ची मुहब्बत की हो
तलाश उसकी है
जिसके बाद किसी की तलाश न हो
बहुत कुछ कहना था तुझ से
जब तुन हालत न समझ सकीय
तो बातें क्या समझेगी
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता
जो अपने होते है वो
रोने कहाँ देते हैं
ज़रूरतें जरुरी है जिंदगी के लिए
मगर तुझ से जरुरी तो ये जिंदगी भी नहीं
मैंने तो वो खोया जो मेरा था ही नहीं
मगर उसने वो खो दिया
जो सिर्फ उसका था
फिर हुआ ये की ख़तम हो गए उनसे सारे रिश्ते
जिनसे मिलते ही ऐसा लगता था जैसे
जन्मो की पहचान हो
सुनो
इंतज़ार जन्मो तक रहेगा तुम्हारा
बस फर्क सिर्फ इतना है
जाहिर न होने देंगे
एक चाहत थी
तेरे संग रहने की
वर्ना मुहब्बत तो किसी
से भी हो सकती थी
बक्त मिले तो मुझसे भी बात कर लिया करो
खामोशियाँ अक्सर सारे रिश्ते तोड़ देती है
हम एक तरफा चाहने वाले भी कमाल करते हैं
किसी से डरे यान न दरें
बस उनसे इज़हार से डरते हैं
कुछ लोगों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है
क्यों की , उन्हें पता है , उनका दर्द
समझने वाला कोई नहीं
तुह्मे जब दूसरों से हस्ते हुए
बात करते देखता हूँ तो जलन हुई
फिर याद आया हम कोन सा तेरे अपने हैं
बदला बदला है मिज़ाज
क्या बात हो गयी
शिकायत हमसे है यां
किसी और से मुलाकात हो गयी
मिलने की उम्मीद नहीं है तुमसे
लेकिन कैसे कह दूँ
इंतज़ार नहीं है तेरा
बहाना क्यों तलाशते हो रूठ जाने का
बस इतना कह देते की दिल में
अब कोई और है
मेरी जिंदगी ही वहां तक है
तेरा साथ जहां तक है
हम रोज़ उदास होते है
और रातें गुजर जाती हैं
एक दिन रात उदास होगी और
हम गुजर जायेंगे
अब तो ये दिल भी आपका
और इसकी धड़कने भी आपकी
सोचता हूँ आज तेरे सिबा कुछ और सोचूं
अभी तक इस सोच में हूँ और क्या सोचूं
जिद्द में आकर हमसे
रिश्ता तोड़ लिया उसने
अब सकून हमको भी नहीं और
बेकरार वो भी है
मिलने को तो हर शक्श
एहतराम से मिला
पर जो भी मिला
किसी न किसी काम से मिला
जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर
ऐ मेरे दोस्त हर किसी को
अपनी पसंद पर नाज़ होता है
होंगे कोई और जिन्हे
कदर नहीं मुहब्बत की
हम जिसे चाहते है
अपनी जिंदगी बा लेते हैं
चलो छोडो तुम्हे क्या बताना
मुहब्बत के दर्द को
जान जाओगे तो जान से जाओगे
न जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसूरती को
बर्बाद करने वाले तो हसीं चेहरे होते हैं
बस आप खुश रहो
चाहे हमारे साथ
चाहे हमारे बिना
जो नहीं है आपके पास
उन्हें पाने में वो मत खो देना
जो आपके पास है
आपकी याद में तो हम मर ही जायेंगे
सबको जहाँ जाना है
हम थोड़ा जल्दी चले जायेंगे
रट रट निकल जाती हैं सारी रातें
न आँखो से आंसू रुकते हैं
न जिंदगी से सांसे
जिनसे बाटे करते करते
निकल जाती थी
सारी रातें , अब वो सिर्फ
सपनो में नज़र आते हैं
ऐ खुदा मेरी किस्मत
में दर्द ही लिखा हैं
थोड़ा प्यार भी लिख देता
रोना तो मुझे भी पसंद नहीं
पर प्यार की कोई कीमत
तो चुकानी पड़ेगी
इतना प्यार हो गया हैं तुमसे की
अब तो खुद से नफरत होने लगी हैं
किसी को समझ पाना आसान नहीं होता
पर अगर आपको कोई
समझता हिअ उसे खोना मत
कितना आसान होता हैं न
किसी का दिल तोड़ कर कहना
खुश रहा करो
कितना प्यार हैं तुमसे
ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं
तेरे बिना हम रह नहीं पाते
Post a Comment