दोस्ती शायरी dosti shayari सबसे आसान तरीका है अपनी दोस्त को इम्प्रेस करने का , वैसे तो हर किसी का कोई न कोई दोस्त होता है ,कुछ दोस्त ( dosti status ) इतने प्यारे होते है की उनकी याद दिल से भुलाई नहीं जाती दोस्ती शायरी सिर्फ दिल वालों के लिए है या जिनके दिल में किसी न किसी की सच्ची दोस्ती समायी है
Download beautiful dosti shayari images ,आपको दोस्ती शायरी की फोटो(Dosti Shayari Photos) और वॉलपेपर(Wallpaper) भी download करने को मिलें .dosti shayari attitude,dosti shayari best,dosti shayari inurdu,dosti shayari hindi,2020 ki dosti ki shayari,friendship shayari ,dosti friendship shayari,dard bhari dosti shayari,hindi shayari dosti love,you can share these shayari with your friends.
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है,जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश,जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला
आपके हाथ में मोबाइल है, चेहरे पे खूब smile है,मेसेज की अच्छी खासी फाइल है,फिर भी मेसेज नहीं करते हो, ये कौनसा style है
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमकोमगर यार बफादार मिला हमकोतमन्ना ना रही किसी और से दोस्ती कीयारी से तेरी वो प्यार मिला हमको
खुशी हर दिल के करीब नहीं होतीज़िन्दगी गमो से दूर नहीं होती,दोस्त इस दोस्ती को समभाले रखना,दोस्ती ऐसी हर किसी को नसीब नहीं होती
फर्क तो अपनी अपनीसोच में है वरनादोस्ती भी मोहब्बत सेकम नही होती
आज मैं अकेला हूँतो क्या हुआ दोस्तोएक दिन उसको भी मेरे बिनासब सुना सा लगेगा
तुम साथ दो जीना हम सिखायेँगेखुश तुम रहो खुशिया हम दिलायेँगेबस तुम दोस्त बने रहोदोस्ती हम निभायेँगे
मेने तो बस थोड़ा सा वक़्त माँगा था।उन्होंने तो पूरी जिंदिगी देदी।
दिल टूटना सज़ा है मोहब्बत कीदिल जोड़ना अदा है दोस्ती की
मांगे जो कुर्बानी वो है मोहब्बत,हो जाए जो बिन मांगे कुर्बान वो है दोस्ती
ज़िन्दगी तूफ़ान हैतो साहिल तेरी दोस्तीज़िन्दगी है सफ़रतो मंज़िल है तेरी दोस्ती
मिल जाएगी मौतके बाद जन्नत मुझेअगर उम्र भर सलामत रहेतेरी मेरी दोस्ती
अधुरा है चाँद सितारों के बिना,अधुरा है गुलशन बहारों के बिना,अधुरा है समंदर किनारों के बिना,अधुरा है जीना तुम जैसे यारों के बिना
दोस्तों को हम भूलते नहींबात मगर ये जताते नहीं हैंरखते हैं याद दोस्तों को हमेशाभुलाने के लिए दोस्त बनाते नहीं हैं
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
लोग रूप देखते है , हम दिल देखते है ,लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए,हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको..पर दिल कहाँ से लाये.. आप से रूठ जाने के लिए!
प्यार में जुदाई जरुरी होती हैमिल ना पाना किसी की मज़बूरी होती हैदूर से दोस्त को याद कर तो सकते हैंहसरत तो मुलाक़ात से ही पूरी होती है
दोस्ती में छोटी-छोटी बातों से शिकवा ना करना,जिला तब करना जब हम दोस्ती तोड़ देंगे,क्योंकि ऐसा तभी होगा,जब हम याद दुनिया छोड़ देंगे।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होतीदोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होतीदोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगरइस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती
कहां से आती है हिचकियांकौन फरियाद करता हैखुदा उसे हमेशा सलामत रखेजो हमें दिल से याद करता है
खुदा से कोई बात अंजान नहीं होतीइंसान की बंदगी बेईमान नहीं होतीकभी मांगा होगा आपने एक प्यारे से दोस्त का साथ है,नहीं तो यूं ही आपकी हमसे पहचान नहीं होती।
करनी है खुदा से गुजारिश,तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिलेहर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसाया फिर कभी जिंदगी न मिले
सारी उम्र आपको प्यार मिलेजो दिल में है वह हजार बार मिलेबिछड़ जाते हैं कुछ लोग मिलने के बादजो कभी ना बिछड़े ऐसा आपको यार मिले
मेरा दिन तेरी रात से अच्छा होगामेरा इकरार तेरे इकरार से अच्छा होगा,यकीन ना आए तो अपनी बारात से एक झलक देख लेना,मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा।
वक्त नूर को बेनूर कर देता हैथोड़े से जख्म को नासूर कर देता हैकौन चाहता है अपनों से बिछड़ कर रहनावह तो वक्त ही सबको मजबूर कर देता है
आंखों में रहने वाले को याद नहीं करते,दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,हमारी तो रूह में बस गए हैं आप,तभी तो हम मिलने की फरियाद नहीं करते
इस दिल से उसकी हर,गुस्ताखी माफ हो जाती हैंजब वो मुस्कुरा के पूछती है,नाराज हो क्या
महसूस करो तो “दोस्त” कहना,छलकूं तो “जज़्बात”बदलूँ तो, मुझे ‘वक़्त’ कहना,थम जाऊँ तो “हालात
ज़िन्दगी में दोस्ती रौशनी कर देती है,हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती है,बरसती है झूम के कभी बंजर दिल पर,अमावस को कभी चांदनी कर देती है