रबिन्दर नाथ टैगोर के सुविचार,अनमोल वचन हिंदी में Ravinder Nath suvichar हिंदी ravinder nath suvichar अनमोल वचन का संग्रह इमेजेज सहित ravinder nath suvichar download,Rabindranath Tagore Quotes In Hindi,रवीन्द्रनाथ टैगोर के दार्शनिक विचारों का संग्रह
रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता हैं. रवींद्रनाथ टैगोरको हम "गुरुदेव" के नाम से भी जानते है .
रवींद्रनाथ टैगोर के अनमोल विचारो के संग्रह हमे जीवन को चरित्रवान और आध्यात्मिक बनाने की प्रेरणा देती हैं.
मुखर होना आसान है
जब आप पूर्ण सत्य बोलने की प्रतीक्षा नहीं करते
हम तब सवतंत्र होते है जब हम पूरी कीमत चूका देते हैं
जिनके स्वामित्व बहुत होता है
उनके पास डरने को बहुत कुछ होता है
कला में व्यक्ति खुद को उजागर करता है
कलाकृति को नहीं
मोत प्रकाश को ख़तम करना नहीं है
ये सिर्फ दीपक को बुझाना है क्यों की सुबह हो गयी है
आयु सोचती है जवानी करती है
मित्रता की गहराई
परिचय लम्बाई पर निर्भर नहीं करती
हम तब स्वतंत्र जब पूरी कीमत चूका देते हैं
वर्तन में रखा पानी चमकता है
समुन्दर का पानी अस्पष्ट होता है
लघु सत्य स्पष्ट शब्दों से बताया जा सकता है
महान सत्य में रहता है
हम दुनिया में तब जीते है
जब हम उसे प्रेम करते है
मैं सोया और स्वपन देखा की जीवन आंनद है
मैं जागा और देखा जीवन सेवा है
मैंने सेवा की और पाया सेवा आनंद है
जीवन हमें दिया गया है
हम इसे देकर कमाते है
हम महानता के सबसे करीब तब होते है .
जब हम विनम्रता में महान होते है
अकेले फूल को कई काँटों से ईर्ष्या करने की जरुरत नहीं होती
तितली महीने नहीं क्षण गिनती है
और उसके पास पर्याप्त समय होता है
हर एक कठियानी जिससे आप मुँह मोड़ लेते है
एक भूत बनकर आपकी नींद में बढ़ा डालेगा
मित्रता की गहराई
परिचय की लम्बाई
पर निर्भर नहीं करती
पृथ्वी द्वारा स्वर्ग से बोलने का अथक प्रयास है पेड़
हम ये प्राथना न करें की हमारे ऊपर खतरे न आएं
बल्कि ये करें की हम उनका सामना करने में निडर रहें
सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाकू की तरह है
जिसमे सिर्फ बलेड है ये उसको प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकल देगा
किसी बचे की शिक्षा अपने ज्ञान तक सिमित न रखें
क्यों की वह किसी और समय में पैदा हुआ है
वो जो अच्छाई करने में बहुत ज्यादा व्यस्त है
अपने आप को अच्छा करने के लिए समय नहीं निकाल पाता
संगीत दो आत्माओं के बीच के अनंत को भरता है
तथ्य कई हैं सत्य सिर्फ एक है
केवल प्रेम ही वास्तविकता है , ये महज एक भावना नहीं है
ये एक परम् सत्य है , जो एक परम् सत्य है
जो सृजन के हृदय में बॉस करता है
उच्तम शिक्षा वो है जो हमें सिर्फ , जानकारी ही नहीं देगी बल्कि हमारे जीवन को
समस्त अस्तित्व के साथ सद्भाव भी लाती है
पंखुड़ियां तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती
इकट्ठा नहीं कर सकते
rabinder nath tagore suvichar sangrah hindi me
rabinderanath anmol vachan ki photo dikhay
ईश्वर बड़े-बड़े साम्राज्यों से ऊब जाता है
लेकिन छोटे-छोटे पुष्पों से कभी रुष्ठ नहीं होता
मैं खुद पर हँसता हु तो मेरे ऊपर
से मेरा बोझ कम हो जाता है
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी पार नहीं कर सकते
यदि आप गलतिओं के लिए दरवाजे बंद कर देंगे
तो सच बाहर रह जायेगा
rabindernath tagor anmol vachan pics
हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है ,की
भगवन अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं हुआ है
जो कुछ हमारा है वो तभी हमें मिलता है
जब हम उसे पाने के योग्य हो जातें है
rabindernath taogre suvichar images download for facebook
मिटटी के बंधन से मुक्ति
पेड़ के लिए आज़ादी नहीं है
आपकी मूर्ति का toot कर धूल में गिर जाना
इस बात को साबित करता है की
ईश्वर की धूल आपकी मूर्ति से महान है
जीवन निकुंज में तुम्हारी रागिनी बजती रहे, सदा बजती रहे.
ह्रदय कमल में तुम्हारा आसन विराजित रहे, सदा विराजित रहे.
हमारे अन्तर मन में यदि प्रेम न जाग्रत हो, तो विश्व हमारे लिए कारागार ही है.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
धुल स्वयं अपमान सह लेती है
और बदले में फूलों का उपहार देती है.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
सौंदर्य सत्य की मुस्कराहट है जब सत्य खुद अपना चेहरा
फूल चुन कर एकत्र करने के लिए मत ठहरो,
आगे बढ़े चलो, तुम्हारे पथ में फूल निरंतर खिलते रहेंगे.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
समय परिवर्तन का धन है.
परंतु घड़ी उसे केवल परिवर्तन के रूप में दिखाती है.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
जिस तरह घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है,
उसी तरह मौन तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
Motivational Quotes By Rabindranath Tagore
मन का धर्म है मनन करना, मनन में ही उसे आनंद है,
विश्वविद्यालय महापुरुषों के निर्माण के कारख़ाने हैं
और अध्यापक उन्हें बनाने वाले कारीगर हैं.
-रबिन्दर नाथ टैगोर
आप रोते हो क्योंकि सूरज आपके जीवन से बाहर चला गया है
और आपके आँसू आपको सितारों को देखने के लिए रोकेंगे.
कुछ न कुछ कर बैठने को ही कर्तव्य नहीं कहा जा सकता ,
कोई समय ऐसा भी होता है, जब कुछ न करना ही
सबसे बड़ा कर्तव्य माना जाता है. -रबिन्दर नाथ टैगोर
खुश रहना बहुत सरल है.लेकिन सरल होना बहुत मुश्किल है
वह मनुष्य बड़ा भाग्यवान है
जिसकी कीर्ति उसकी सत्यता से अधिक प्रकाशमान नहीं है.
rabindranath tagore quotes hindi
विश्वास वह पक्षी है, जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही
प्रकाश का अनुभव करता है, और गाने लगता है.
- rabindranath tagore
जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में नहीं कह सकता,
उसी को क्रोध अधिक आता है.
- ravinderanath taogre
कट्टरता सच को उन हाथों में सुरक्षित रखने की कोशिश करती है
जो उसे नष्ट करना चाहते हैं . - ravinderanath taogre
मत बोलो, यह सुबह है, और इसे कल के नाम के साथ खारिज मत करो.
इसे एक जन्मजात बच्चे की तरह देखो जिसका अभी कोई नाम नहीं है.
- ravinderanath taogre
महान पुरुषों के अनमोल वचन आपके जीवन को नयी ऊर्जा देते हैं . जिनको पड़ना ही नहीं बल्कि अपने जीवन में धारण भी करना चाहिए आज के इस लेख में हमने श्री रबिन्दर नाथ जी के अनमोल सुविचारों का संग्रह इमेजेज सहित पोस्ट कियया है जिसे आप आने मित्रों के साथ साँझा क्रूर करें .
Post a Comment