love shsyari in hindi for girlfriend
नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए
पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है
तेरे दिल 💗 को सजायेंगे _अपने अरमान 😚देकर , तेरे💋 लबो को _हसाएंगे अपनी 😘मुस्कान देकर ,प्यार की 😎कसम तुजे कबर से _ भी उठा लाएंगे , तेरे जिस्म _में हम अपनी 💘 जान देकर
tere dil ko sjayenge apne arman dekar tere labo ko sjayenge apni muskan dekar
pyar ki kasam tujhe kbar se bhi utha layenge tere jism me apni jaan dekar
जब वो कहती है ना खाना खा ले पगले नही तो में भी नही खाऊंगी तब
खाना छोड़ कर उसे जोर से Hυg करने का मन करता है यार
आपकी कमी से मेरा दिल उदास हैं, पर मुझे तो आपसे मिलने की आस हैं.
जख़्म नहीं पर दर्द का एहसास है, ऐसा लगता है जैसे दिल का एक टुकड़ा आपके पास हैं
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
रोमांटिक शायरी गर्लफ्रेंड के लिए
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, रातें कटती है लेकर नाम तेरा,
उम्मीद में बैठे हैं ये आस लेकर, की कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा
ऐसे अपनी जान को कैसे भूल जाये हम,
जिसके लिए हमने सबको भुला दिया
तेरे हसीन चेहरे पर जो निखार आया है जैसे फिजा में मौसम ए बहार आया है
पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा इस अदा पर मुझे और प्यार आया है
romantic shayari girlfriend ke liye
एक ख्याल सा दिल मे समा जाता है, वो जो एक शख्स मेरे दिल को बहुत भाता है,
उसकी आँखों से देखती हु मैं दुनिया सारी, इस लिए हर तरफ बस वो ही नजर आता है
मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं, मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं,
तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे, कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है