Friendship Shayari image or Dosti Shayari in Hindi ,Dosti shayari Shayari Image | Latest Dosti shayari Shayari,दोस्ती शायरी फोटो, दोस्ती शायरी इमेज,दोस्ती शायरी - हिन्दी शायरी,
Dosti sad Shayari in hindi Romantic Love Shayari English is perfect for those who have come this far looking for Shayari that fpost under the label of love Shayari , very cute love s
shyari, hindi shayri love sad, hindi shayari collection, sad shayari hindi for life, love shayari in hindi for lover for boyfriend. This Love Shayari English will make you feel love all over again.This collection of love shayari has the latest love
Love Shayari Sad
![]() |
Dosti Shayari In Hindi |
इश्क़ और मुहबत मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो मुहबत मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर मुहबत पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
![]() |
Friendship Shayari |
आपके dosti pe ye dil fida hai,
kavi na ruthenge ye wada hai,
aakele rahe to v kya gum hai,
aapki sath ho to ye jahan sara humara है
आपकी दोस्ती पे ये दिल फ़िदा है ,
कभी न रूठेंगे ये बादा है ,
अकेले रहे तो क्या गम है ,
आपका साथ हो तो रोशन मेरा जहान है
Dosti woh ehsas hai jo mit-ta nahi.
Dosti parwat hai woh jo jhukta nahi,
Iski keemat kya hai puchho humse,
Yeh woh anmol moti hai jo bikta
nahi.
दोस्ती वह एहसास है जो मिट -ता नहीं .
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे ,
यह वह अनमोल मोती है जो बिकता
नहीं .
Khamoshiyon mein ek ada itni pyari lagi..
Apki dosti hum sabse nyari lagi..
Ye na tute kabhi yahi dua hai hamari..
Kyoki duniya mein ek yahi cheej hume hamari lagi..
तेरी अदा इतनी प्यारी लगी ..
आपकी दोस्ती सबसे न्यारी लगी ..
न टूटे ये साथ कभी यही दुआ है हमारी ..
क्योकि दुनिया में एक यही चीज हमे हमारी लगी ..
shayari hindi photo imag
कुछ फैसले हालातों से होते हैं ,
दिल के फैसले जज्बातों से होते है ,
कोई लाख भुलाने की कोशिश करे ,
पर दोस्ती के रिश्ते ख़तम सिर्फ साँसों से होते है
___________________________________________
तुमसे दूरी का अहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने
लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश
की ऐ दोस्त, तू दिल के और भी
करीब आने लगा.
__________________________________________
लब खामोश हैं, आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम, पता
नही कब दिन और रात होती है.
_________________________________________
आपको कोई गम है तो ख़ुशी हम है ,
रो रहे हो तो हंसी हम , उदास हो तो उमंग हम है ,
अकेले हो तो साथ हम है अब मुस्कुरा भी दो
क्युकी जब हम है तो क्या गम है .
__________________________________________
बातें करके रुला न देना चुप रहके सजा न देना
न दे सके ख़ुशी तो गम ही सही
बस एक वादा करो की
ज़िन्दगी में मुझे कवी भुला न देना
_______________________________________________
शुक्र है खुदा का आपने हमें दोस्त तो माना ,
वादा किया दोस्ती का तो पड़ेगा निभाना ,
एक बस आपकी दोस्ती हमको नसीब हो ,
उसके बाद चाहे हमको छोड़ना पड़े ये जमाना
________________________________________________
क़रीब से तुम्हे देखा तो अपना पाया
तुम्हे दोस्ती में आज़माया तो अपना पाया
तुम्हे क्या नाम दूँ समझ में नहीं आया
दोस्ती ,प्यार ,ज़िंदगी या अपना साया
________________________________________________
तुम बनके दोस्त ऐसे आये ज़िंदगी मे की
हम ये ज़माना ही भूल गए
तुम्हे याद आये न आये हमारी कभी
पर हम तो तुम्हे भुलाना ही भूल गए
___________________________________________________
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी..
___________________________________________________
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला देती है.
________________________________________________________
Dosti shayari in Hindi photo,pic wallpaper
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
![]() |
Latest Dosti shayari Shayari |
ाइनो से कब तक दिल बहलाओगे ,
जब अँधेरा होगा खुद को तनहा पाओगे ,
हम जैसा दोस्त रहे अगर आपके साथ ,
कसम से उम्र भर तन्हाई को तरस जाओगे .
![]() |
Latest Dosti shayari Shayari |
न जाने कब ज़िन्दगी की आखिरी शाम आ जाये …
मैं तो इंतज़ार करता हूँ किसी ऐसे समय का …
की मेरी ज़िन्दगी किसी दोस्त के काम आ जाये …
आपकी नशीली आँखों में ख्वाब हम जगा देंगे ,
इन रहो पे फूल हम खिला देंगे ,
हमारे संग मुस्कुरा के तो देखिये ,
हम आपको हर ग़म भुला देंगे .
![]() |
दोस्ती शायरी - हिन्दी शायरी |
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है मुझे
सब कुछ लुटा देते है दोस्ती में ,
क्यूंकि दोस्ती निभाने की आदत है मुझे
Friendship shayari - Dosti shayari in hindi
गीत क़ि जरुरत महफ़िल में होती है
प्यार क़ि जरुरत हर दिल में होती है
बिना दोस्ती के अधूरी है जिंदगी 💛💘💖
क्यों क़ि दोस्ती क़ि जरुरत हर पल होती है
ऐ यार मुझे कभी भुला न देना ,
मेरे होठों से मुस्कान चुरा न लेना ,
अगर मुझसे कभी खता हो जाये तो ,
मुझसे जुदा होक मुझे सजा न देना .
best dosti images free download
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी ,
तेरी ख़ुशी मेरी शान Thi,
कुछ भी नही तेरे बिना मेरी जिन्दागी में ,
बस इतना समझ ले ,
तेरी friendship ही मेरी JAAŅ थी
ऐ दोस्त
इतनी चाहतों के बाद भी गर तू मेरा नहीं है
लगता है मेरी किस्मत में तेरी लकीर ही नहीं है
dosti shayari images free download
दोस्ती वो नहीं जो दुनिया को दिखाई जाये
दोस्ती तो बस वो है जो दिल से निभाई जाये
जो हर पल जलती रहे , उसे रौशनी कहते हैं
जो पल पल चलती रहे , उसे ज़िन्दगी कहते हैं ,
जो पल पल खिलती रहे , उसे मोहब्बत कहते हैं ,
जो साथ न छोड़े , उसे अपनी फ्रेंडशिप कहते हैं
latest dosti shayari images free download
जब से आपको जाना है ,
जब से आप सा दोस्त पाया है ,
हर दुआ में आप का नाम आया है ,
दिल करता है पूंछू us रब से के ,
क्या इतना प्यारा दोस्त सिर्फ मेरे लिए बनाया है .
amazing dosti images free download
ऐ खुदा इश्क में वो मुकाम आए
मेरे यार राहों में हो कांटें अगर ,
उन्हें हटाने के लिए तू हमें बुलाये
Ek Dost Humne Banaya,
Socha Naa Tha Ki Kya Humne Paya,
Tere Sang Jo Chale Do Kadam, Toh
Jana Ki Tohfa Khuda Ne Ek Hume Dilaya!
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती है
हर वक़्त इन्तहा की घरी साथ होती है
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब देख लेना
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है .
download beautiful images of friendship