Today We are going to Share Republic Day Status TOP Republic Day Shayari with You. Republic day is Very Important Day in India & 1st festival in Year. Many People Celebrate these Happy Republic Day by Sharing Republic Day status with Friends & Family Memeber. Here We are giving some Amazing Happy Republic Day sms status which You can send to all Your Friends & Family Members.
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ, मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच, Happy Republic Day.
Republic Day Status in Hindi
अलग है भाषा, धर्म जात,और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये.
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
Republic Day Shayari
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Republic Day
Happy Republic Day 2021 Shayari
देश भक्तो की बलिदान से,स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,तो गर्व से कहेंगे,भारतीय है हम,
Happy Gantantra Diwas.
Hindi Republic Day Shayari 2021
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
Happy Republic Day.
Republic Day 2021 Shayari
आओ झुक के सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है.
Happy 26 January!
Republic Day Status in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
Republic Day Status in Hindi
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
Jai Hind Happy Republic day.
Republic Day Status in Hindi
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.
Republic Day Status in Hindi
पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
Republic Day Status in Hindi
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,जब भी जरुरत पड़ेग
देश के लिए जान लूटा देंगे,क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे - जय हिन्द.
Republic Day Status in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Republic Day
मन में सारी बातें छिपाये रखना,अगर कुछ तुम्हे अच्छा
ना लगे तो मन में दबाये रखना,क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
Republic Day Status in Hindi
नहीं सिर्फ जशन मनाना,नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
Republic Day Status in Hindi
चलो फिर से खुद को जागते है,अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
trending Republic Day Status in Hindi
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
Republic Day Status in Hindi
मैं इसका हनुमान हु,ये देश मेरा राम है,
छाती चिर के देख लो,अंदर बैठा हिंदुस्तान है,जय हिन्द
republic day poem
सरहद की हर हद पर तुम हो ,
दुश्मन की हर ज़िद पर तुम हो !
लेते हैं जो स्वतंत्र सांस हम ,
उस हर सांस के रक्षक तुम हो !!
कभी कारगिल में रखवाली ,
या हो मुंबई में गोली -बारी !
इनसे जो बेफिक्र बनाये ,
उस हर सोच के रक्षक तुम हो !
धरती कांपे या आये सुनामी ,
हो जीवन की आँखों में पानी !
हर Mushkil से राहत देकर ,
उस राहत के रक्षक तुम हो !
करते हैं झुक -कर सलाम हम ,
तुम हो तो न कभी गुलाम हम !
कभी जो खाये दर हम सबको ,
उस ज़ालिम दर के भक्षक तुम हो !!
Happy Republic Day
गणतंत्र दिवस पर आपको शुभकामनाएं
इस देश का लोकतंत्र लोभ तंत्र से
उबर कर वास्तविक लोकतंत्र हो जाएऐसी प्रभु से कामना है
Republic Day FB Status
Post a Comment