करवा चौथ के प्यारे उत्सव में आपके लिए karwa chouth shayari for husband , romantic shayari for wife or husband, karwa chouth jokes, karwa chouth status , karwa chouth sms ,और भी बहुत सारे स्टफ आपको यहाँ से मिल जायेंगे जिससे आप अपने पति या पत्नी की नज़रों में और भी प्यारे और रोमांटिक बन जाओगे .इन वाल्ल्पपेर्स में दी गयी शायरी को पद के वो हर पल आपकी यादों में खोया रहेगा
करवा चौथ के इस रोमांटिक उत्सव में अगर आपका पति प्रेमी , यां मंगेतर आपसे दूर है और आपको उसकी याद आ रही है . किस तरह से आप अपने दिल की बात उस तक पहुंचा सके , इसके लिए webshayari ने आपके लिए बहुत सूंदर करवा चौथ wishes त्यार किये है , जो आपके प्मानगेटर या पति के दिल की गहराई तक उत्तर जइहें और वो दौड़ा चला आएगा आपके प्यार को पाने के लिए .
इस प्यार के मौसम में पति या पत्नी दोनों को व्हाट्सप्प स्टेटस की जरुरत पद सकती है , करवा चौथ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए हम आपको कुछ रोमांटिक शायरी ,चुटकले और SMS का कलेक्शन दे रहे हैं जिनको व्हाट्स सैप की सहायता से आप आप अपनी पत्नी को भेज सकते हैं
आज करवा चौथ का व्रत आपके लिये किया है..
क्योंकि आपके ही प्यार ने..
मेरे जीवन को नया रंग दिया है॥
Karwa Chauth Hindi Shayari 20201
सजी हूँ आज दुल्हन सी मैं ,
कब तूँ घर आएगा पिया ,
अपने हाथों से पानी पिलाकर ,
कब तूं सीने से लगाएगा पिया
सुन्दरता की अप्सरा अपने पुरे शबाब में है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है
Happy Karva Chauth facebook shayari
आज मुझे आपका इंतज़ार है .
ये दिन है करवा चौथ का
आपके सच्चे प्यार का मुझे दरकरार है .
जल्दी आओगे आप
मुझे इस बात का ऐतवार है .
karwa chauth wishes for wife
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
चाँद को पूजा , सितारों को पूजा
मांगती हूँ तुम्हारी सलामती की दुआ..
आपको लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल आपसे जुदा..
Karwa chouth poem in hindi
ये अदा आपकी दिल चुराने की
अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद और
चाहत हमारी चाँद को पाने की.
karwa chouth shayari hindi
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते है
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है..
पति : हमे तो अपनों ने लुटा..गैरों में कहां दम था. .मेरी कश्ती डूबी वहां..जहां पानी कम था
पत्नी : तुझे अपनों ने लुटा क्यूंकि तेरे में दिमाग कम था, ऐसी जगह गया ही क्यों जहां पानी कम था.
Happy karwa chouth status sms in english
1.. Hope this day strengthens the bond of love between you two.
बिना खाये पिए व्रत करना ,प्रेम की अटूट परिभाषा है ,हम यु ही प्रेम बंधन में बंधे रहेमेरे दिल की बस यही आशा है .
.
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.
सभी विवाहित भाइयो को यह सूचित किया जाता हैं
की आज के दिन सावधानी और धीरज से काम ले.
भूखी शेरनी ज्यादा खतरनाक होती हैं
Wishes u Very Happy करवाचौथ
Happy Karwa Chauth Status in Hindi
करवा चौथ के त्योहार को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, इसमे पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है और रात को चाँद को देखने के बाद पति द्वारा व्रत को खोला जाता है.
1.. खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन
2.. चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत, चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
3.. सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे.. कहाँ करवा चौथ तब तक, कहाँ कोई दिवाली है
4.. किसी ने खूब कहा है : ऐ चाँद तू किस मजहब का है !! ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!