मेरा वाला थोड़ा लेट आयेगा, लेकिन जब आयेगा तो लाखो में एक आयेगा।
शेर अपना शिकार करते हैं और हम अपने Attitude से वार करते हैं।
जिनके पास जिगर होता है, उनका डर से कोई वास्ता नही होता है,
हम अपने कदम उसी जगह रखते हैं जहां कोई रास्ता नही होता है।
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं। कौन, कहा, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
एटीट्यूड दिखाना मेरी एक बिमारी है, इसे ठीक करने के लिए जरुरत तुम्हारी है |
लड़का तमीज़ वाला चाहिए। बद्तमीज़ तो मेरा दिल भी है।
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।
माना के इस ज़मीं को गुलज़ार न कर सके, कुछ खार कम तो कर गए गुजरे जिधर से हम।
Tum zara haath mera thaam ke dekho to sahi. Log jal jayenge mehfil mein, chiragon ki tarah…!!!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर |
हमे सिंगल रेहने का शौक नही, हमारा तेवर झेल सके वो आज तक मिली नही..!!
ये मत सोच के तेरे काबिल नहीं है हम। तड़प रहे है वो जिन्हे हासिल नहीं है हम
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये |
बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो, मगर इतना हमेशा याद रखना,
जो हम बदले तो करवटें बदलते रह जाओगे !!
मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया |
गम ए हयात परेसान न कर सकेगा मुझे, के आ गया हैं हुनर मुझको मुस्कुराने का।
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है, उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं |
जब से चलने लगा है नाम हमारा, तब से जलने लगा है ज़माना ये सारा।
माना की तू किसी रानी से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके राजा हम नही।
रोज स्टेट्स बदलने से जिंदगी नहीँ बदलती, जिंदगी को बदलने के लिए अपना भी एक स्टेट्स होना जरुरी हे |
गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त , जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे |
तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती हैं लेकिन तुझे अंदाज़ा भी नहीं कि वो लोग भी मेरे पैर छुते है जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम करती है।
हमारी गोली जान नही लेती बोस,, दुसरो के अन्दर जानवर जगा देती हे ।
मुझे तो मारकर खत्म कर सकते हो, लेकिन मेरी सोच को कैसे खत्म करोगे ।
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ ,हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा ।
हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं, जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।
ये मत समझ के तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहें हैं वो जिन्हें हासिल नहीं हैं हम।
हम किसी का भी कर्ज़ नही रखा करते हैं, एक सुनते है और दो सुना दिया करते हैं।
दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो, बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।
यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है, तो आप दुःख के सौ दिन से बच जाते हैं।
लगता है पैदा ही हम पोस्ट करने के लिये हुए है प्यार तो कोई करता ही नहीं हमसे |
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं |
ज़िन्दगी में कितने सारे दुख हैं, फिर भी फेमस हमारे लुक्स है।
हम तो शौक तलवारों के पाला करते हैं, बन्दूकों की ज़िद तो बच्चे किया करते हैं।
अब हम तो नए नफरत करने वाले तलाशा करते हैं, क्योंकि पुराने वाले तो अब हमसे मोहब्बत किया करते हैं।
thaाkuro ही अंदाज हे , जब आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे ।
धोखा मिला जब भी प्यार मैं, ज़िंदगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ देंगे इस राह-ए-मुहब्बत को, कम्बख़्त आज फिर 1 नए नंबर से मिस कॉल आ गयी !!
मेरी हिम्मत को पहचान ने की कोशिश ना कर, पहले भी कही तुफानो ने उनका रास्ता बदल दिया हे।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले हैं कि कभी हारे नहीं।
कभी हमसे भी पल दो पल बातें चंद कर लिया करो क्या पता आज हम तरस रहे हैं कल तुम तरस जाओ |
धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं, पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं |
तेरी सीरत पसन्द थी वर्ना तुझसे खूबसूरत जहाँ में लडकिया थी बहुत |
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।
आहिरों का बस यही अंदाज हे, जब आते हे तो गरमी अपने आप बढ़ जाती हे |
Bhulkar Hamein Agar Tum Rehte Ho Salamat, Toh BhulKe Tumko Sambhlna Humein Bhi Aata Hai, Meri Fitrat Mein Yeh Aadat Nahi Hai Varna, Teri Tarah Badal Jana Humein Bhi Aata Hai.
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला, तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
हमसे प्यार से मिलोगे तो, फूलो की तरह खिल जायेगें, और हमसे नफरत से मिलोगे तो, काटें नही हम तलवार बन जायेंगे।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है।
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है ,सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है।
अगर प्यार करती है तो आ सामने, यूँ छिप छिप के स्टेटस पढने का क्या मतलब है..!!
खामोश हु बेज़ुबान नही। शिकारी हु किसी का शिकार नहीं।
शेर खुद अपनी ताकत से राजा केहलाता है,जंगल मे चुनाव नही होते।
Attitude Shayari Danger
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है !
मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे, जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।
अभी कांच हूँ इसलिए दुनिया को चुभता हूँ, जब आइना बन जाऊंगा पूरी दुनिया देखेगी।
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही, आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।