Love Shayari Hindi- लव शायरी हिंदी में, Top 5 love shayari,350+ Love shayari in hindi, Love shayari romantic,Best love shayari. Good night love,new shayari, shayari,love sad shayari,love attitude shayari, love good morning shayari,sad love shayari. Emotional love shayari.love true shayari, and sad love shayari
Top 5 love shayari
न दिल से होती है न दिमाग से होती है यारो ये मुहब्बत तो इत्तेफाक से होती है
जागना भी कबूल है, तेरी यादों में रात भर, तेरे ख्यालों में जो सकून है वो नींद में कहा
हर किसी से प्यार हो जाये मज़बूरी थोड़ी है और जिसे हम चाहते है वो भी हमें चाहे जरुरी थोड़ी है
मैं मतलबी नहीं हूँ जो चाहने वालों को धोखा दूँ बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं
सारे दिन की थकान दूर हो जाती है,जब रात में तुमसे बात हो जाती है
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना
दिल में रहने वालों को याद नहीं करते, हमारी तो रूह में बस चुके है आप तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते
काश मेरी यादों में तुम इस कदर उलझ जाओ इधर हम याद करें उधर तुम समझ जाओ
इन्हे भी पढ़ें - love shayari for GF
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो हम तुम्हे खुश देखकर मुस्कुराते हैं
मोहब्बत में शक और गुस्सा वही करता है जो आपको कभी खोना नही चाहता है
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता हैं, दीदार-ए-यार भी ख़ुदा का दीदार बन जाता हैं
रब ना करे इश्क की कमी किसी को सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे दिल की हर बात बताये
दुआओं में मांग चुके हैं तुम्हे, कबूल होने का इंतज़ार जिंदगी भर रहेगा
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी हैं, इश्क़ करते हो तो जताना जरूरी हैं
रूह से किया गया इश्क लाजवाब होता है। न तस्वीर की दरकारन मुलाकात की जिद सिर्फ प्यार ही प्यार होता है
कौन कहता है दूरिओं से मिट जाती है मुहब्बत, मिलने वाले ख्यालों में भी मिला करते हैं
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,तू बहुत देर से मिला है मुझे,तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,हार जाने का हौसला है मुझे
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो हम तुम्हे मुस्कुराता देखकर खुश होते हैं
जो हकीकत में सच्चा प्यार होता है, वो ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है, निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाएँ ऐसा इत्तेफाक सिर्फ एक बार होता है
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से, रब ने हमे आपसे मिलाकर खुशनसीब बना दिया..
मुहब्बत की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीदार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
आज सुबह से दिल पर कोई आहट हो रही है आप आजाओ ना आप के साथ चाय पीने की चाहत हो रही है
इन्हे भी पढ़ें - गर्लफ्रेंड के लिए शायरी
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
मोहब्बत की भी देखों ना,कितनी अजीब कहानी है,जहर तों पिया मीरा ने,फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं
अब उतर ही गए हो दिल में,तो इतना भी बता दो ड़पाते रहोगे यूं ही या कभी गले भी लगाओगे
मिलते ही मेरी नज़र, नज़रों से तुम्हारी, दुनिया ये सारी बेफिज़ूल हो गयी
अजीब सी खुशी है आप में की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे हम दिन में भी सोये रहते हैं
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी, रोज तुमसे लड़ेंगे और तुमको मनाएंगे भी
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना जैसे दूर होकर भी तेरे ख्यालों में खो जाना
काश मेरी यादों में तुम इस कदर उलझ जाओ इधर हम याद करें उधर तुम समझ जाओ
इश्क है या इबादत..अब कुछ समझ नहीं आता,एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
मोहब्बत की परी कहूँ यां तुमको अप्सरा कह दूँ बुरा मानो न जान गर तुमको लव यू कह दूँ
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो, सोच लूँ तो ख्याल तुम हो, माँग लूँ तो मन्नत तुम हो, और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो
सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.
ये दिल तेरे दीदार का तलबगार बहुत है, तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता, हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है
सांस तो लेने दिया करो, आँख खुलते ही याद आ जाते हो.
सब कुछ अधूरा सा लगता है तुम्हारे बिना,क्या तुम्हे भी ऐसा लगता है मेरे बिना
कितना भी मिलो, मन नही भरता,, मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की तरह लगते हो तुम
मेरी रूह की तलब हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम
लबों को रखना चाहते हैं ख़ामोश, पर दिल कहने को बेकरार है, मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है
कभी वक़्त मिले तो सोचना जरूर, कि वक़्त और प्यार के सिबा तुमसे ,माँगा ही क्या था
इन्हे भी पढ़ें - Hindi Love स्टेटस
मुस्कुराने के अब बहाने नही ढूंढ़ने पड़ते, तुझे याद करते हैं तो तमन्ना पूरी हो जाती है
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं, अपने वजूद पर कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए, तो भी दिल धड़क जाता है
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए
लम्बा सफर, हलकी बारिश, ढेर सारी बातें सिर्फ मैं और तुम
वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो.. मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है.
गुजर रही है जिंदगी बड़े ही नाजुक दौर से, मिलता नहीं सकूँ तेरे सिबा किसी और से
कहां जाएंगे हम, तुम्हे छोड़ कर, तुम्हारे बिना रात नहीं गुजरती जिंदगी क्या गुजरेगी
वो rishta कभी नहीं टूटता, जिसमे रूठने वाला perfect हो, और मनाने वाला expert हो
प्यार का पता नही ज़िंदगी हो तुम.. जान का पता नही दिल की धड़कन हो तुम
तुझे चाहता हूँ पर जताया भी नहीं, दोस्ती का रिश्ता भी न खो दूँ इस लिए बताया भी नहीं
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हजारों रातों में वो एक रात होती है।
इन्हे भी पढ़ें:-
करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं पास होऊ तो गले लगा लूं दूर हूं तो एहसास हूं मैं
किसी को चाहो तो इतना चाहो कि, किसी और को चाहने कि चाहत न रहे
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मनाना, इस लिए अच्छा लगता है बात बात पर रूठ जाना
दीदार ऐ यार हो और तुम होश में, यां तो वो यार नहीं यां तुम आशिक नहीं
तेरी बातों में सारी दुनियां, मेरी बातों से सिर्फ तुम
हर ख्वाब में हमने उसे कहीं न कहीं जोड़ा, बस इसी आदत ने हमें कहीं का न छोड़ा
मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी, दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई
खत में क्या लिखा था ये भूल गए लेकिन वो लड़की आज तक याद है
बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है, तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है
इन्हे भी पढ़ें - Love shayari with image
उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी, हम दिल न देते तो जान चली जाती
जो चाहता हूं बरसो से, वो आज हो जाए, तू टकराए आकर मुझसे, और माहौल ख़राब हो जाए
उस शख्स को खाक पीने में मजा आएगा, जिसने इक बार वो शोख नजर देखी है
छू जाते हो कितनी दफा तुम ख़्वाब बनकर, कौन कहता है दूर रहकर मुलाकातें नही होती.
तेरी हसरतों से खफा कैसे हो, तुझे भूल जाने की खता कैसे हो, रूह बनकर समा गए हो हम में, तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो
किसी को याद करने की, हर बार कोई वजह नही होती जो सुकून देते हैं वो जो दिल में बस जाया करते हैं
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आस्मां में चाँद पूरा था आधा लगा
होठों पर हंसी आंखों में नमी हर सांस कहती है बस तेरी ही कमी।
दर्द है तेरे जाने का एक बार मुड़ के देख क्या हल हो गया है तेरे दीवाने का
तुझे किसी और के साथ देखने से पहले,खुदा करे सांस रुक जाये मेरी
इन्हे भी पढ़ें -True Love shayari Hindi
कमाल की अदाकारी है तुझमे, बार भी दिल पे, राज भी दिल पे
कहाँ से लाऊँ वो शब्द जो सिर्फ तुम्हे सुनाई दे लोग देखें चाँद को,और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे
न जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
मेरी खुशियां तेरे बहाने से आई कुछ तुझे सताने से आई कुछ तुझे मनाने से आई
जरुरी नहीं इश्क में बाँहों के सहारे मिलें किसी को जी भर के याद करना भी इश्क है
तेरे इश्क में कुछ इस तरह मैं नीलम हो जाऊँ आखिरी हो बोली तेरी और मैं गुलाम हो जाऊँ
जानते हो ख्वाब क्या होते हैं, वो दुनिया जहाँ तुम सिर्फ मेरे होते हो
सारी दुनिया रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे बस इक तेरा खामोश रहना बहुत तकलीफ देता है
मेरी गलती की इतनी बड़ी सजा न दो जान ले लो मेरी पर मुझसे जुदा न हो
ज़रूरी नहीं जिससे इश्क हो, उसका इजहार भी हो, दूर से यार को देखना भी मुहब्बत है
नज़ाकत लेके आँखों में वो उनका देखना तोबा या खुदा हम उन्हें देखें यां उनका देखना देखें
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलत फहमिया जरूरी है
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत
उदासिया इश्क की पहचान हैं, मुस्कुरा दिए तो इश्क बुरा मान जाएगा…
इश्क़ का दस्तूर ही ऐसा हैं जो इस को जान लेता हैं ये उसकी जान लेता हैं…
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं, दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम, चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते दिल में रहने वालों की बात नहीं करते हमारी तो रूह में बस चुके है आप तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…
तड़प के देखो किसी की चाहत में तो पता चलेगा इंतज़ार क्या होता है यूँ ही मिल जाये कोई बिना चाहे तो कैसे पता चलेगा प्यार किया होता है
टूट सा गया है मेरी चाहत का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
सुनो जान हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती अगर आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती
तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे ❤दिल में रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में…
वो बस अपने मुजफे का बाजार समझते हैं, इश्क़ को इश्क़ नहीं कारोबार समझते हैं…
अपने प्यार का और क्या सबूत दूँ सुबह जागने से लेकर रात सोने तक मेरे ख्यालों में रहते हो तुम
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहां, तो हम तुमसे और तुम हमसे मोहब्बत करते
लोगो का दिल धड़कता होगा प्यार के नाम से, मगर हमारी तो धड़कन ही तुम हो
इश्क की चाहत बयां नहीं हो पाती हैं, चाहें कितनी क़िताबे लिख लो
जीने की चाहत नहीं फिर भी जी रहा हूँ, तेरी जुदाई का गम, न चाह कर भी पी रहा हूँ
मोहब्बत की भी देखों ना, कितनी अजीब कहानी है, जहर तों पिया मीरा ने, फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं।
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है, जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है, निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये, ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।
मत पूछो के हम क्या चाहते है, आखरी साँस तक तेरी बफा चाहते हैं।
इन्हे भी पढ़ें -2 Live Love Shayari Hindi
दुनिया में लोग तो बहुत हैं, लेकिन मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं, सारी उम्र भी बीत जाएँ, तब भी कोई मोहब्बत कम नहीं होती हैं
मजा आ जाये जीने में अगर तू धड़के सीने में
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा…पर उन्हें देखे बगैर रहा भी नहीं ज़ाता…
ऐसा क्यूं करती है तू ऐ ज़िदंगी क्या तुम्हे हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता…!
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है, हाथों में किसी का हाथ काफी है, दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता, प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
ना हीर की तमन्ना है, ना परियों पर मरता हूँ, एक भोली-भाली सी लड़की है, मैं जिससे मोहब्बत करता हूँ।
जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी हैं, इश्क़ करते हो तो जताना जरूरी हैं…
मुझे हजारों से बात नहीं करनी, बस हजारों बातें तुमसे करनी है
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का एहसास बन जाता हैं, दीदार-ए-यार भी ख़ुदा का दीदार बन जाता हैं
जीने के लिए तुन भी साथ चाहिए, सांसों का क्या है वो तो साथ चलती रहती हैं
तुम हक़ीक़त हो यां Illusion मेरी आँखों का, न निकलते हो दिल से न जिंदगी में आते हो
जब तक मेरी जिंदगी है, तू ही मेरी जिंदगी है
जब तक है जान में जान, तब तक पूरी जिंदगी है तेरे नाम
आज अचानक ही उसने मेरा नाम पूछ लिए, मरे ख़ुशी के मैंने उसका ही बता दिया
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊ
मुहब्बत का पता नहीं, बस एक लगाव सा है, चाहे जो भी कह लो, बस !! बेहिसाब सा है
उनकी खूबसूरती का आलम न पूछिए, मैं खुद तस्वीर हो गया हूँ उनकी तस्वीर देख के
एक बात दिल में है आज हम आपको बताते हैं, हम आपसे कुछ नहीं चाहते बस आपको चाहते है
किसी को अपनी आदत बना लेना सबसे बुरी आदत है
नज़रे तलाशती है जिसको वो प्यारा सा ख्याल हो तुम
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम, तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते हैं हम
मेरी जिंदगी की किताब का हर पन्ना बेमिसाल है, कुछ में तेरी आरज़ू है कुछ में तेरा ही ख्याल है
हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास, धीरे से जाना शोर न मचाना, Busy हो तो चुप रहना Free हो तो आई Love यू कहना
इन्हे भी पढ़ें - Love Shayari fb status
चले आओ न अब कहाँ गम हो, कितनी बार कहूं मेरे मर्ज़ की दवा तुम हो
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं
पलकों पर रुका है समंदर खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे इंतज़ार का
माना तुझको मुझसे इश्क़ अभी नहीं हैं, पर मेरी चाहत में कोई कमी तो नहीं हैं
न किसी ने किया है, न कोई कर पायेगा, हम तुम्हे कितना प्यार करते हैं, ये google भी न बता पायेगा
आंख्ने बंद कर के तुम्हे महसूस करने के सिबा, मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है
ये कैसी ख्वाहिश है के मिटती नहीं, जी भर के तुझे देख लिया, फिर भी नज़र हटती नहीं
इन्हे भी पढ़ें:-
👉 Love shayari प्यार भरी शायरी
Final Words:-
I hope you like love shayari 2 line,best love shayari, tru love shayari, Love shayari SMS. Love shayari for girlfriend, love shayari 2 line.