Love shayari आज हम आपके लिए सबसे अच्छी "Love Sayari in Hindi" लेकर आए हैं, जिसे आप अपने Instagram Bio, Instagram Post में लगाएं इसके इलावा Facebook or whatsapp status में शेयर कर के Heart feeling share कर सकते हैं। शायरी को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए हमने इमेज वाली Love Shayari भी अपलोड की है, आप इमेज पर Long Press कर के इमेज को डाउनलोड, शेयर और सेव भी कर सकते हैं ।
प्यार एक ऐसा खूबसूरत अहसास है जिसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। प्यार कब,क्यों, और कैसे हो जाये ये कोई नहीं जानता पर जब किसी को पहले प्यार का एहसास होता है उसका एक अलग ही अनुभव होता है जिसे कोई शब्दों व्यान नहीं कर सकता ।
जब दो दिल एक हो जातें है तो चाहे उनका मिलन हो या न हो उनके दिल में एक दूसरे की तस्वीर बनी रहती है। वो एक दूसरे को कभी भुला नहीं सकते और अकेले में एक दूसरे की याद में आंसू भाते हैं. उनके इस दर्द को कोई समझ नहीं सकता इस लिए वो इस वेयर में किसी से बात नहीं करते।
दोस्तों अगर आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है, तो आपके लिए हमने सबसे अच्छी लव शायरी त्यार की है, आईये पढ़ते हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लव शायरी हिंदी में ।
Love Shayari In Hindi
मेरी आँखों में यही
हद से ज्यादा और बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतज़ार है
करूँगा क्या जो हो गयानाकाम मोहब्बत में,मुझे तो कोई और काम भीनहीं आता इसके सिवा
तू हकीकत-ए-इश्क हैया कोई फरेब,ज़िन्दगी में आती नहींख़्वाबों से जाती नहीं
जब तुम आते हो ख्यालों मेंअक्सर मुस्कुरा देता हूँ मैंइसे गर इश्क़ कहते हैंतो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे
नजर नमाज नजरियासब कुछ बदल गया,एक रोज इश्क़ हुआ औरमेरा खुदा बदल गया
ना हारा है इश्क औरन दुनिया थकी है,दिया भी जल रहा हैहवा भी चल रही है
शाम होते ही तेरे प्यारकी पागल खुशबू,नींद आँखों सेसुकून दिल से चुरा लेती है
छुप-छुप के देखा है उन्हेंउनके सामने अक्सर,इजहार-ए-इश्क़ भी होगाजरा बात तो होने दो
उसकी मोहब्बत लाखछुपाई ज़माने से मैंने,मगर आँखों में बहतेसमंदर को छुपा न सका
मोहब्बत एक खुशबू हैहमेशा साथ रहती है,कोई इंसान तन्हाई में भीकभी तन्हा नहीं रहता
राज़ खोल देते हैंनाजुक से इशारे अक्सर,कितनी खामोशमोहब्बत की जुबान होती है
अकेले हम ही शामिलनहीं हैं इस जुर्म में,नजर जब मिली थीमुस्कराये तुम भी थे।
गुजरा है मोहब्बत मेंकुछ ऐसा भी ज़माना,रूठा हूँ अगर मैं तोमनाया था किसी ने
मेरी रूह गुलाम हो गई है,तेरे इश्क़ में शायद,वरना यूँ छटपटाना,मेरी आदत तो ना थी
जागने की भी, जगाने की भी,आदत हो जाए,काश तुझको किसीसे मोहब्बत हो जाए
न महीनो की गिनतीन सालों का हिसाब हैमुहब्बत आज भी तुझसेबेइतहां - बेहिसाब है
तेरी मुस्कान इसदिल को भाने लगी हैतेरी आंखो में मुझेजन्नत नजर आने लगी है
खयालों में उसके मैंनेबिता दी ज़िंदगी सारीइबादत कर नहीं पायाखुदा नाराज़ मत होना
बैठें हैं महफ़िल मेंइसी आस मेंवो निगाहें उठायें तो हमसलाम करें
हम अपनी रूह तेरे जिस्ममें ही छोड़ आये फ़राज़,तुझसे गले लगाना तोबस एक बहाना था
छू जाते हो तुम मुझे हर रोजएक नया ख्वाब बनकर,ये दुनिया तो खामखां कहती हैकि तुम मेरे करीब नहीं
जागना भी कबूल है,
तेरी यादों में रात भर,
तेरे ख्यालों में जो सकून है
वो नींद में कहा
जिनका इश्क सच्चा हो
वो कब फरियाद करते हैं
होठों पर खामोशी रखते हैं
दिल से याद करते हैं
तुम्हें नींद नहीं आती तो
कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए
कसूरवार इश्क तो नहीं
अजनबी बनकर आए थे वो
जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे
देखते ही देखते मेरी जान बन गए
तुम हकीकत हो याफरेब मेरी आँखों का,न दिल से निकलते होन जिंदगी में आते हो।
मय्यत पे मेरी आए हैंकुछ इस अदा से वो,सब उन पे मर मिटे हैंमुझे तन्हा छोड़ के
न दिल से होती है
न दिमाग से होती है
यारो ये मुहब्बत तो
इत्तेफाक से होती है
अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आ जाना कि
इस दिल को पता ही ना चले की
धड़कन आपकी है या मेरी
जिस दिल में रहते हो वो दिल कभी
तोड़ मत देना बहुत यकीन है तुम
पर कभी अकेला छोड़ मत देना
best shayari on love
मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज
तुम पर मरते है
जब भी निकलते हैं ज़िक्र
तुम्हारा ही करते हैं
हर किसी से प्यार हो
जाये मज़बूरी थोड़ी है
और जिसे हम चाहते है वो भी
हमें चाहे जरुरी थोड़ी है
तेरी सांसों की महक
समाई है इस दिल में,
बस तुम महकते रहना
तो दिल धड़कता रहेगा
माना लिखा नही खुदा ने
तुझे तकदीर में मेरी
फिर भी बहला लेते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी
हम तेरे इश्क के उस
मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और
को देखना गुनाह लगता है
तुम्हारी हंसी कभी कम ना हो
ये आँखे कभी नम ना हों
तुमको मिले जिन्दगी की हर खुशी
भले उस खुशी में शामिल हम ना हों
तेरे साथ गुजारे पल के आगे
जन्नत भी कुछ नहीं
तेरे साथ के अलावा अब मेरी
मन्नत भी कुछ नहीं
दिल लगाया था
दिललगी के लिए
रोग बन गया
जिंदगी के लिए
पास आ जरा दिल की
बात बताऊं तुझको
कैसे धड़कता है दिल
आवाज सुनाऊं तुझको
रही इंतजार में आंखे और
हम खड़े रहे बरसों वहीं
न इंतजार खत्म हुआ
न चाहत कम हुई
मेरी जिंदगी की किताब में
हर अध्याय तुम्हारा है
कहानी तो मेरी है
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है
किन अल्फाजों में कहूं
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है
यूँ तो हम अपने
आप में गुम थे
सच तो ये है की
वहां भी तुम थे
ख़ुशी नहीं हम तो
गम चाहते हैं,
ख़ुशी उन्हें दे दो
जिन्हे हम चाहते हैं
हम तो तेरी एक झलक
पाने को तरस जाते हैं
खुश किस्मत हैं वह लोग
जो तुम्हें रोज देखते हैं
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई
मुस्कुराते रहना यार
तुम हर लम्हे में,
क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे
पर अच्छी नही लगती
मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में
बेबसी का आलम
ये तेरे सिवा किसी और को
देखती ही नहीं
मत पूछो कैसे गुजरता है
हर पल तेरे बिना
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना
सारे दिन की थकान
दूर हो जाती है,
जब रात में तुमसे
बात हो जाती है
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है
कुछ हदें हैं मेरी कुछ
हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी
इश्क़ होता है
जी चाहे कि दुनिया की
हर एक फ़िक्र भुला कर
दिल की बातें सुनाऊं
तुझे मैं पास बिठाकर
आँखों के पास
नहीं तो ना सही,
कसम से दिल के
बहुत पास हो तुम
2 line shayari on love in hindi
मैं बन जाऊं रेत सनम
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं
अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोईमेरी आँखों में तुमसाफ-साफ नजर आते हो
काश मेरी यादों में तुम
इस कदर उलझ जाओ
इधर हम याद करें
उधर तुम समझ जाओ
दिल की धड़कनों में
मोहब्बत की तरह समाए हो
जब भी सांस ली हमने
तुम बहुत याद आए हो
तेरा ख्याल ही हैक्या गजबन आए तो कयामतआ जाए तो आफत
मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है
कल क्या खूब इश्क़ सेइन्तेकाम लिया मैंने,कागज़ पर लिखा इश्क़और उसे ज़ला दिया मैंने,
तुम खुश होकरमुस्कुराते हो हम तुम्हेखुश देखकर मुस्कुराते हैं
2 line love shayari
तुम दर्द होकर भी
कितने अच्छे लगते हो
खुदा जाने हमदर्द
होते तो क्या होता
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा
वजह नफरतों की
तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन
वजह ही हो जाती है
हमेशा के लिए रख लो ना,
पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना,
किरायेदार है दिल का
Best love shayari collection
मुझे इतना याद आकर
बेचैन न करो तुम
एक ही सितम काफी है
की साथ नहीं हो तुम
तेरी खैरियत का ही जिक्र
रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत
का ही नही फिक्र का भी है
दुआओं में मांग चुके हैं
तुम्हे, कबूल होने का
इंतज़ार जिंदगी भर रहेगा
तलाश दिल की
आज भी अधूरी है
सांसों से ज्यादा
आज भी तू जरुरी है
Sad Love Shayari in hindi
Sad Love Shayari in hindi, beautiful hindi sad love shayari, 2 line sad shayari love sad love shayari, dil love shayari,shayari hindi, sad true Love shayari collection, sad best love shayari, sad one side Love shayari. Very sda love shayari.
Sad Love Shayari in hindi
बहुत कुछ कहना था
तुमसे लेकिन जब तुम
हाल न समझ सके तो
बातें क्या समझते
नहीं कोई गुजारिश
बस इतनी सी इल्तिज़ा है
जो हाल कर गए हो
कभी देखने मत आना
न साथ है किसी का
न सहारा है कोई
न हम हैं किसी के
न हमारा है कोई
Sad Love Shayari
एक वक़्त था की सारा
दिन बात करते थे
अब एक वक़्त है की
बात करने को तरसते हैं
जिंदगी तुमसे समझौता क्या किया जाये
शोक जीने का है मगर, इतना भी नहीं
की मर मर के जिया जाये
तरस जाओगे हमारे लबों से
सुनने को एक लफ़ज़ भी
प्यार की बात तो क्या हम
शिकायत भी न करेंगे
कोई और इलज़ाम रह
गया हो तो वो भी दे दो
हम पहले ही बुरे थे
अब थोड़े और सही
किसी को गलत समझने
से पहले एक बार
उसके हालत जानने की
कोशिश जरूर करना
सोचा ही नहीं था मैंने
कुछ ऐसे भी अफ़साने होंगे
रोना भी जरुरी होगा
आंसू भी छुपाने होंगे
ये इश्क मुहब्बत की
रिवायत भी अजीब है
पाया नहीं है जिसको
उसे खोना भी नहीं चाहते
तेरे ज़िक्र के बिना कैसे
जिंदगी की कहानी लिखूँ
तुझे इश्क लिखूँ वफा लिखूँ
या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ
उसके दिल का मेरे दिल से
रिश्ता बड़ा अजीब है
मीलों की दूरियां
पर धड़कन करीब है
ऐसा सहारा बनेगे तुम्हारा
कि कभी टूट न पाओगे
इतना चाहेंगे तुम्हे कि
कभी रूठ न पाओगे
क्यों न हो शक तेरे वजूद पे
ऐ खुदा, लाख दुआओं
के बाद भी तू एक शख्श को
मेरा न कर सका
Sad Love Shayari for whatsapp
हमारे पास तो बस
तेरी यादें हैं
ज़िन्दगी उसे मुबारक हो
जिसके पास तुम हो
इंसान उसी के लिए रोता है
जिसके लिए अपने दिल में
कुछ
महसूस करता है
एक बात बताओ
इम्तेहान ले रहे
मेरे सब्र का यां सच में
मेरी याद नहीं आती
ऐ ज़िन्दगी एक बात
तू सबसे ऐसे ही
पेश आती है यां
मुझसे ही दुश्मनी है
सब्र तो बहुत था हम में
ऐ छोड़ के जाने वाले
लेकिन तेरी जुदाई ने
खून के आंसू रुला दिया
Sad Love Shayari for facebook
ऐ ज़िन्दगी यूँ बार बार
न रुलाया कर मुझे
हर किसी की किस्मत में
चुप करने वाला नहीं होता
ऐसे कैसे छोड़ दूँ
तुम्हे मुहब्बत करना
तुन किस्मत में न
सही दिल में तो है
मुझे भी सखा दो
कोई भूल जाने का हुनर
अब मुझसे रातों को
रोया नहीं जाता
तुम्हारे लिए मिट
जाने का इरादा था
तुम खुद मिटा दोगे मुझे
ये यकीन नहीं था
Sad Love Shayari for girlfriend
मेरी मुहब्बत की
हद न तय कर पाओगे तुम
तुम्हे सांसों से भी ज्यादा
मुहब्बत करते हैं हम
एक तुम और
एक मुहब्बत तुम्हारी
बस इन दो लफ़्ज़ों में है
ज़िन्दगी हमारी
बहुत मजबूर हो जाता
इंसान जब वो
किसी का होभी नहीं सकता
और उसे भुला भी नहीं सकता
बस इतना सा अहसान तूं
मुझपे किया कर
मेरी आँखों में देख कर
मेरा दर्द पहचान लिया कर
देर से ही सही मगर तू
एक बार आना ज़रूर क्योंकि
तेरे सीने से लगे बिना
मेरी जान जाएगी नहीं
Instagram Sad Love Shayari
तेरी सांस के साथ चलती है
मेरी हर धड़कन
और तुम पूछते हो
मुझे याद किया या नही
सब कुछ पा लिया
तुमसे प्यार करके
गर कुछ रह गया तो
वो सिर्फ तुम हो
वाह रे ज़िन्दगी भरोसा तेरा
एक पल का नहीं
और नखरे तेरे
मोत से ज्यादा
लोग कहते हैं समझो तो
खामोशियाँ भी बोलती हैं
मैं आरसे से खामोश हूँ
वो बरसों से बेखबर
जान जाओगे तुम
इंतज़ार किसे कहते हैं
जब चले जायेंगे कोसो दूर
तो मान जाओगे तुम
प्यार किसे कहते हैं
दर्द बनकर तुम रह गए दिल में
अगर धड़कन बन कर रहते तो
जिंदगी कुछ और होती
वो लोग किसी दर्द से
गुजरे होंगे
जिनके हमदर्द मुँह
फेर के गुजरे होंगे
सुना है तुम खुश हो उनके साथ
चलो आधी अधूरी ही सही
रब ने कोई
अर्जी तो मंजूर की हमारी
क्या लिखूं अपनी
ज़िन्दगी के बारे ऐ दोस्तों
वो लोग बिछड़ गए
जो ज़िन्दगी हुआ करते थे
एक तुम हो जो रोज सँवरते हो
किसी और के नाम से
और एक हम है जो रोज
बिखर जाते है तुम्हारे नाम से
तेरे बिना जीना बहुत
मुश्किल है और
तुझे ये बताना और
भी मुश्किल है
जिसको याद कर के
तुम रो रहे हो
वो किसी और को
खुश रखने में व्यस्त है
दर्द सिर्फ उनको
मिलता है
जो रिश्ते दिल से
निभाते हैं
आज कफन उठा करआखिरी
बार दीदार कर लो ऐ सनम
वो आँखे बदँ हो गई है रोज
तेरा इतंजार किया करती थी
दर्द मुझको ढून्ढ लेता है
\रोज़ नए बहाने से
वो वाक़िफ़ हो गया है
मेरे हर इक ठिकाने से
सुना है दिल से याद करो तो
खुदा भी मिल जाता है
तुम्हे तो अपने दिल में बसा
रखा है फिर मिले क्यों नहीं
हमारी जगह तुम चाहे
किसी को भी दे दो
लेकिन हम तुम्हारी जगह
किसी को नहीं दे सकते
सात फेरों से तो महज
शरीर का हक़ मिलता है
दिल पर हक़ तो रूह
के फेरों से मिलता है
तुम थे तुम हो
हमेशां तुम ही रहोगे
इतना प्यारा झूठ रोज़
बोलता था मुझसे
Best Sad Love Shayari
न नफरत है अब उनसे
न मुहब्बत बची है
न इंतज़ार है उनका
न शिकायत बची है
कभी सोचा न था इतनी
जल्दी भुला दोगे तुम मुझे
मिले तो ऐसे थे जैसे
हजार जन्मो तक साथ रहोगे
उनकी यादों का जहर
मेरे जिस्म में फ़ैल गया साहिब
मैंने बहुत देर करदी
उन्हें भुलाने में
नफरत थी तो
कह देते मुझसे
गैरों से मिलकर दिल
जलाना जरुरी था क्या
अपनी मुस्कराहट के
पीछे छुपा लो सारे गम
कुछ जख्मों का मरहम
नहीं होते
वादा था टूट गया नशा था उतर गया
मन था भर गया आखिर
इंसान ही तो था बदल गया
जीना है तो अकेले रहना
सीखो क्यों की
कोई भी जिंदगी भर
साथ नहीं देता
किसी की याद आने में
वक़्त नहीं लगता लेकिन
उन यादों को मिटाने में
उम्र बीत जाती है
नहीं करना अपने दर्द का
दिखावा मुझे बस
अब अकेले रो लेंगे
और रो के सो लेंगे
प्यार तो आज भी तुमसे
उतना ही है
बस तुम्हे अहसास नहीं
और हमने जताना छोड़ दिया
Very Sad Love Shayari
गलती उनकी नहीं
कसूरवार मेरी गरीबी थी दोस्तों
हम अपनी औकात भूल कर
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे
कितने मजबूर हैं
तक़दीर के हाथों
न तुझे पाने का नसीब
न तुझे खोने का होंसला
दुनिया की चाहतें तू किसी
और को दे दे ऐ खुदा
मुझे वो शख्स चाहिए वही शख्स
बस वही शख्स चाहिए
जानती हूँ मैं
अभी भी चाहता है मुझे
ज़िद्दी है वो थोड़ा सा
मगर धोखेबाज़ नहीं
अगर तुम कहो तो
खुद को भूल जाऊँ
लेकिन तुम्हे भूल जाने की
हिम्मत नहीं है मुझमें
फिर उसी की बातें
फिर उसी की यादें
फिर उसी तालाब ऐ दिल
अब तू ही बता क्या करूँ तेरा
तेरा मेरा तालुक
अब रूह का है
बिछड़ भी जाएं तो'
कोई गम नहीं
कोई प्यार कर रहा है
कोई बर्बाद कर रहा है
कोई सच है यहाँ
कोई टाइम पास कर रहा है
मेरे दिल के जखम तो
मेरे रब को पता है
तुमने तो मुझे सिर्फ
हस्ते हुए देखा है
राब्ते रास्ते वास्ते
कुछ नहीं रहा पहले जैसा
दिल उदास है और
बहुत कयदा उदास है
जिंदगी तो गैर है तो
उससे कोई शिकायत ही नहीं
पर मौत जो अपनी है
वह आज भी आई नहीं
तुम्हारे बाद हम सिर्फ
शादी करेंगे
प्यार कहाँ किसी से
कर पाएंगे
आती तो होगी तुझे भी
गुज़रे दिनों की याद
करते तो होओगे वो
मुझे याद कभी कभी
उसने हँसते हुए
छोड़ा था मेरा साथ
हम सभी को ये
बताते हुए रो देते हैं
Sad True Love Shayari
यादें बता रही मुहब्बत
अभी जिन्दा है
फसलों से कह दो
खुद पर गरूर न करे
सफर तुम्हारे साथ
बहुत छोटा रहा
मगर तुम यादगार बन गए
उम्र भर के लिए
चुपचाप गुजर देंगे
तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी
लोगों को बता देंगे
मुहब्बत ऐसे भी होती है
तुमसे मिलना दुआ
पे छोड़ दिया
हमने सब कुछ खुदा
पे छोड़ दिया
इतने बेवफा नहीं हैं
जो तुम्हे भूल जायेंगे
अक्सर चुप रहने वाले
प्यार बहुत करते हैं
नहीं बीत रहा एक पल
भी तेरे बिना
फिर कैसे बीतेगी ज़िन्दगी
तू ही बता
क्या खबर अब वो
कहाँ रहता है
खुश रहे अब वो
जहाँ रहता है
जाने क्या बात है जलवों
में तेरे ओ जानेमन
देख कर तुझे मुझे
खुदा याद आता है
तसवुर में चले आते
तेरा क्या बिगड़ जाता
तेरा पड़दा बना रहता
मुझे दीदार हो जाता
मुसाफिर कल भी था
मुसाफिर आज भी हूँ
कल सपनो की तलाश में था
आज अपनों की तलाश में हूँ
मेरी ख़ामोशी हजार
आवाज़ लगाती है पर
अफ़सोस तुम वो
सुन नहीं सकते
गुरुर करें भी तो करें किस पर
मरने के बाद अपने लोग भी
हाथ धोएंगे हमें छूकर
सैड शायरी हिंदी
होती हैं बातें आज भी रात भर
फरक सिर्फ इतना है
कल तुझसे करते थे
आज तेरी तस्वीर से करते हैं
मत पूछ बजह के
क्यों चाहते हैं तुझे
सच्चा प्यार हमेशा
बेवजह होता है
सकून बस इतना ही है
मेरी ज़िन्दगी से यारा तूँ
चाहे मीलों दूर है मुझसे
पर दिल के बहुत करीब है
जज्बातों में ढल के वो
दिल में उतर गया जब बात
अंजाम ऐ मुहब्बत पे आयी
तो वो मुकर गया
मुझे भूल कर वो खुश है
तो शिकायत कैसी अब मैं
उसे खुश भी न देखूं
तो मुहब्बत कैसी
न अपने पास हूँ
न तेरे साथ हूँ
बहुत दिनों से मैं
यु ही उदास हूँ
इंतज़ार भी है
उम्मीद भी है बफा भी है
बस तुझसे मिलना
ही किस्मत में नहीं
उनकी बाहों में सिमटकर
आंखें जब-जब थी भर आई
वो आखिरी मुलाकात
आज फिर याद आई
सैड शायरी इन हिंदी
कभी तुम ख्यालों में आना
कभी हम खवाबों में आएंगे
यूँ ही मुलाकातों में काश
कोई अफसाना बन जाये
हर रोज़ बहक जाते हैं मेरे कदम
तेरे पास आने के लिए
न जाने कितने फांसले तय करने
हैं तुम्हे पोने के लिए
ये जो एक टक लगाकर
देखते रहते हो न
तुम्हारी इसी अदा पे
मर मिटते हैं हम
तुम पास नहीं तो क्या
हुआ मुहब्बत तो
तुम्हारी दूरिओं से
भी करते हैं हम
ज़िन्दगी का सबसे
बेस्ट दिन था वो
जब मुझे पता चला
तुम भी मुझे चाहती हो
वो हाल भी ना पूछ सके.
हमे बे हाल देख कर
हम हाल भी ना बता सके
उसे खुश-हाल देख कर
मज़बूरी में जब कोई
जुदा होता है
ज़रूरी नहीं कि वो
बेवफ़ा होता है
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं,हम नादान थे एक शाम की
मुलाकात को
जिंदगी समझ बैठे
यकीन मानो लाख
कोशिशें कर चूका हूँ
न ही धड़कने रूकती हैं
न ही तेरी यादें
तुमसे इश्क कभी
खत्म नहीं होगा
बस तुम्हारे सामने अब
जाहिर नहीं होगा
Husband Wife Love Shayari in Hindi
अगर देखा जाये तो इस संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता प्यार ही है, क्यों की जब किसी को प्यार हो जाता है, तो उसे लगता है उसे दुनिया का सबसे कीमती खजाना मिल गया। ये एक ऐसा बंधन है जिसमें कोई स्वार्थ नहीं होता। प्यार अमीरी गरीबी, ऊंच नीच,जात पात से बहुत ऊपर होता है।
Husband Wife Love Shayari
दिल उदास हो तो बात कर लेना
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना
हम रहते हैं आपके दिल में
वक्त मिले तो तलाश कर लेना
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है
रूह से किया गया इश्क
लाजवाब होता है
न तस्वीर की दरकारन
मुलाकात की जिद सिर्फ
प्यार ही प्यार होता है
कौन कहता है दूरिओं
से मिट जाती है
मुहब्बत, मिलने वाले
ख्यालों में भी मिला करते हैं
यूं ही नही हम आपके
लिए तड़पते हैं बस आप
ही हो जो हर सांस के साथ
इस दिल में धड़कते हैं
अच्छा लगता है हर रात
तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी
बाहों में सो जाना
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे
तुम खुश होकर
मुस्कुराते हो हम तुम्हे
मुस्कुराता देखकर
खुश होते हैं
जो हकीकत में सच्चा
प्यार होता है,
वो ज़िन्दगी में सिर्फ
एक बार होता है
दिलबर की दिल्लगी में
दिल अपना खो चुके हैं
कल तक तो खुद के थे
आज आपके हो चुके हैं
Husband Wife Love Shayari
तुमने वादा तो किया था
खावों में मिलने का
ये हमारी बदनसीबी है
हमें नींद ही नहीं आई
तवाह होकर भी
तवाही दिखती नहीं
ये इश्क है इसकी दवा
कहीं बिकती नहीं
तुमसे बात न हो तो
पल पल याद करते हैं हम
तुम्हारी कसम तुम्हे
बहुत प्यार करते हैं हम
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो,
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो
मेरी जिंदगी का सबसे
खूबसूरत किरदार हो तुम
वो जो आखिरी में मिल जाता है न
हां वही वाला प्यार हो तुम
कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इन्कार के बाद भी इंतजार हो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है
दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
इस दिल की पहली और
आख़िरी मोहब्बत सिर्फ तुम हो
मत पूछ कैसे गुजरता है
हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत
कभी देखने की तमन्ना
Husband Wife Love Shayari in Hindi
नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है
रूबरू मिलने का मौका
मिलता नहीं है रोज़
इस लिए ख्यालों में
तुमको छू लिया मैंने
ज़िंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो
रूह बनकर समा गए हो हम में
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो
मोहब्बत एक खुशबू है
हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी
कभी तन्हा नहीं रहता
मेरी रूह गुलाम हो गई है,
तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना,
मेरी आदत तो ना थी
जिंदगी की राह में मिले
हजारों मुसाफिर मुझे
उम्र भर भुला न पाउँगा
वो मुलाकात हो तुम
Husband Wife Love Shayari
जब किसी की रूह में उतर
जाता है मोहब्बत का समंदर
तब लोग जिंदा तो होते हैं
लेकिन किसी और के अंदर
मेरी आँखों में यही
हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़, तेरा ही दर्द,
तेरा ही इंतज़ार है
या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं
ख़्वाबों से जाती नहीं
इक तेरी तमन्ना ने
कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती
अब कोई और दुआ हमसे
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में
और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं
तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे
तेरी मुस्कान इस
दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे
जन्नत नजर आने लगी है
हम अपनी रूह तेरे जिस्म
में ही छोड़ आये फ़राज़,
तुझसे गले लगाना तो
बस एक बहाना था
नजर नमाज नजरिया
सब कुछ बदल गया,
एक रोज इश्क़ हुआ और
मेरा खुदा बदल गया
कल क्या खूब इश्क़ से
इन्तेकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़
और उसे ज़ला दिया मैंने,
ना हारा है इश्क और
न दुनिया थकी है,
दिया भी जल रहा है
हवा भी चल रही है
जागने की भी, जगाने की भी,
आदत हो जाए,
काश तुझको किसी
से मोहब्बत हो जाए।
शाम होते ही तेरे प्यार
की पागल खुशबू,
नींद आँखों से
सुकून दिल से चुरा लेती है
खयालों में उसके मैंने
बिता दी ज़िंदगी सारी,
इबादत कर नहीं पाया
खुदा नाराज़ मत होना
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज
एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है
कि तुम मेरे करीब नहीं
राज़ खोल देते हैं
नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश
मोहब्बत की जुबान होती है
तुम्हें नींद नहीं आती तो
कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए
कसूरवार इश्क तो नहीं
अकेले हम ही शामिल
नहीं हैं इस जुर्म में,
नजर जब मिली थी
मुस्कराये तुम भी थे
कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं
मुझे तन्हा छोड़ के
फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो
न जिंदगी में आते हो
वजह नफरतों की
तलाशी जाती है
मोहब्बत तो बिन
वजह ही हो जाती है
उसकी मोहब्बत लाख
छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे
अक्स को छुपा न सका
गुजरा है मोहब्बत में
कुछ ऐसा भी ज़माना,
रूठा हूँ अगर मैं तो
मनाया था किसी ने
अब तो शायद ही मुझ
से मोहब्बत करे कोई
मेरी आँखों में तुम
साफ-साफ नजर आते हो
हमारा क्या है हम तो
देखते रहेंगे सपने तुम्हारे
खाव तो उनके पुरे हुए
जिनकी हक़ीक़त हो तुम
करूँगा क्या जो हो गया
नाकाम मोहब्बत में,
मुझे तो कोई और काम भी
नहीं आता इसके सिवा
छुप-छुप के देखा है उन्हेंउनके सामने अक्सर,इजहार-ए-इश्क़ भी होगाजरा बात तो होने दो
न जाने कैसा रिश्ता है
इस दिल का तुमसे
धड़कना भूल सकता है
पर तेरा नाम नहीं
Final Words:-
I hope you Enjoy our best collection of 2 line love shayari, best love shayari, true love shayari and love shayari in hindi if yes then share with your friends.