
International Nurses Day in hindi
International Nurses Day in hindi :-
नर्सेज डे कब कैसे और क्यों शुरू हुआ नर्सेज डे की शुरुआत का श्रेय florence नाइटइंगेल को मिलता है इन्हीके जनम दिवस पर प्रत्येक वर्ष 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है .florence नाइटइंगेल का जनम इटली में 1820 को हुआ था .उन्होंने नर्स के पेशे को सम्मान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की उनके जनम से पहले समाज में नर्सों को उतना सम्मान नहीं दिया जाता था फ्लोरेंस 1860 में उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल और नाइटिंगेल ट्रेनिंग स्कूल नर्सों की स्थापना की.

बचपन से ही उनके मन में बीमार दुखी और घायल लोगो की सेवा करने की लगन थी ,परोपकार करना उनके चरित्र में था ,16 वर्ष की आयु में उन्होंने नर्सिंग को अपने जीवन का aim बना लिया था उनका मानना था की ईश्वर की और से उनको nurse बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
international नर्सेज डे कैसे और क्यों शुरू हुआ :-
1844 को उन्होंने अपनी माता को कहा की वो नर्स बनना चाहती है लेकिन उनकी माता ने इंकार कर दिया .क्यों के उस समय वह के हस्पतालों की स्थितियां बहुत भयानक थी और नर्सों को अनैतिक माना जाता था अपने माता-पिता से नर्स के लिए जर्मन प्रशिक्षण स्कूल कैसरवर्थ में कुछ महीने बिताने की अनुमति मिल गयी.

1854 में उन्होंने क्रेमिअ युद्ध में घायल सैनिको की देखभाल की तथा कई सैनिकों को मोत के मुँह से बचाया जिस कारन उनकी प्रसिद्धि पुरे ब्रिटेन में होने लगी .जिन सैनिकों को उन्होंने बचाया उनको वो मेरे बच्चे कह कर बुलाती थी .उनकी मेहनत साहस और लगन को देखते हुए उनके जनम दिवस को इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है
International Nurses Day Quotes in english
nurses are the beating heart of medical system.
Selfless hard work, non-stop working hours,
Still you are so good and kind to all your patients.
You are the best nurse in the world.
Happy nurses day
To do what nobody else will do,
in a way that nobody else can,
in spite of all we go through;
is to be a nurse. — Rawsi Williams
When I was down, you cheered me up,
You gave me strength,
You are truly an angel
Thank you for all the love and care you give me

Happy Nurses Day 2020
Our job as nurses is to cushion
the sorrow and celebrate the job,
everyday, while we are
“just doing our jobs”.
[caption id="attachment_730" align="aligncenter" width="640"]

नर्सों के रूप में हमारा काम दुःख को कम करना है
और रोज़मर्रा की नौकरी करना है,
जबकि हम "बस अपना काम कर रहे हैं"।
A nurse will always give us hope,
an angel with a stethoscope.
How can anybody hate nurses?
Nobody hates nurses.
The only time you hate a nurse is
when they’re giving you an enema.
Warren Beatty
नर्सों से कोई कैसे नफरत कर सकता है?
किसी को नर्सों से नफरत नहीं है।
जब आप नर्स से घृणा करते हैं,
तब केवल तब जब वे आपको एनीमा दे रहे हों।
Post a Comment