इस जीवन की चादर में सांसों के ताने बाने हैं'।दुख की थोड़ी सी सलवट हैं , सुख के कुछ फूल सुहाने हैं ।क्यों सोचें आगे क्या होगा, अब कल के कौन ठिकाने हैं।ऊपर बैठा वो बाजीगर जाने क्या मन में ठाने है।चाहे जितना भी जतन करें भरने का दामन तारों से,झोली में वो ही आएँगे, जो तेरे नाम के दाने हैं
घर में मां बाप हंसते हैं ; उसी घर में भगवान बसते हैंगैरों की फिकर मत करना : बस , अपनों पर नज़र रखना
नफ़रतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं ...यहाँ वो लोग रहते हैं , जो तेरे मुँह पे तेरे हैं मेरे मुँह पे मेरे हैं
हित चाहने वाला पराया भी अपना है,और अहित करने वाला अपना भी पराया है
डूबे हुओं को, हमने बिठाया था अपनी कश्ती में यारो.. ..और फिर कश्ती का बोझ कहकर, हमे ही उतारा गया
भले ही झगड़ लेना, पिट जाना – पीट देना, मगर बोल – चाल बंद मत करना।क्योकि बोल – चाल के बंद होते ही, सुलह के सारे दरबाजे बंद हो जाते है।गुस्सा बुरा नहीं है। गुस्से के बाद आदमी जो बैर पाल लेता है, वह बुरा है.
आत्म विश्वास और कड़ी महेनत,असफलता नामक बीमारी कोमारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है,ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है
खुद की तरक्की में इतना वक्त लगा दो की,दूसरों की बुराई का वक्त ही न मिले
दुनिया की सबसे कीमती चीज़ समय हैदुनिया की सारी दौलत खर्च करकेबिता हुआ समय खरीद नहीं सकते
मैंने *माँ* से पूछा कंप्यूटर इतने *स्मार्ट* क्यों हैं?माँ का सुंदर जवाब*क्योंकि कंप्यूटर अपने *मदरबोर्ड* की सुनते हैं
तजुर्बा है मेरा की मिटटी की पक्कड़ मजबूत होती है,संगमरमर पर तो हमने पाँव फिसलते देखें है
रिश्ते मौके के नहीं,भरोसे के मोहताज होते हैं
जरुरत से ज्यादा अच्छा होना भी,जरुरत से ज्यादा ज़लील करवा देता है
मुंह पर सच बोलने की आदत है मुझे,इसलिए मुझे लोग बदतमीज कहते है
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने ...सबसे ज़्यादा खुद का ही दिल दुखाया है औरों को खुश करने में
सर्वश्रेष्ठ पाने के लिए,हमें ख़राब से ख़राब परिस्थितियोंको सम्भालने आना चाहिए
जब दुआएं ऊपर जातीं है तो रब की रहमतें बरसतीं हैं
कलयुग हैं साहब यहाँ "झूठे" को "स्वीकार" किया जाता हैं.और "सच्चे" का "शिकार" किया जाता हैं..! * जय श्री राम
तू भी आईने की तरह बेवफा निकला....जो सामने आया उसी का हो गया
तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना कीजिये जनाब.....!!हम इतने अक्लमंद भी नहीं जो खुदा के इरादे समझ सकें
उम्मीद ना करो इस दुनिया से ....किसी से हमदर्दी की ..बड़े प्यार से जख्म देते हैं ...शिद्दत से चाहने वाले
मुझसे ना हो सकेगी जमाने की बंदगी,,,मक्कार भी नहीं हूँ अदाकार भी नहीं
चक्रव्यूह रचने वाले सारे अपने ही होते हैं.!कल भी यही सच था और आज भी यही सच है
लोग कहते है …..अगर अच्छे लोगो को याद कियाजाए तो वक्त अच्छा गुजरता है ..तो मैने सोचा…आपको याद कर लूँ ..! शुभ प्रभात
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती :और असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती
"भरोसा उस पर करो जो तुम्हारी तीन बाते जान सके,हँसी के पीछे का दर्द, गुस्से के पीछे का प्यार और आपके चुप रहने वजह
अच्छा स्वभाव वह खूबी है जो सदा के लिये सभी का प्रिय बना देता है ,कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो । इसलिये स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है
कभी कभी खुद की भी गलती मान लेनी चाहिए ;शायद कोई दूर होने से बच जाए
जज्बातों में बहकर खुद को किसी के अधीन नही कीजिये...।खुदा ओर खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए
झूठ भी बोलना पड़ता है ! सच भी छुपाना पड़ता है !जिंदगी जीने के लिए हर रास्ता अपनाना पड़ता है !शरीफों को लोग जीने कहाँ देते हैकभी कभी बुरा भी बन जाना पड़ता है
खूबसूरत चेहरा भी एक दिन बूढ़ा हो जाता है।ताकतवर शरीर भी एक दिन ढ़ल जाता है ।ओहदा और पद भी एक दिन खत्म हो जाते हैं।लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा ही रहता है
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे
जिस इंसान की मंज़िल बड़ी होती हैंउसके रास्ते में परेशानी खड़ी होती हैं
आपकी तक़दीर आपको मौका देगीलेकिन आपकी मेहनत सबको चौंका देगी
शब्द भी गजब की चीज़ हैमहके तो लगाव और बहके तो घाव
"कई बार चुप रहना बुजदिली नहींबल्कि समझदारी और वक्त का तकाजा होता है
किसी के कहने से यदि "अच्छा" या "बुरा" होने लगे तोये संसार या तो "स्वर्ग" बन जाये या पूरी तरह से "नर्क"इसलिए ये ध्यान मत दो की कौन क्या कहता है,बस वो करो जो "अच्छा"है और"सच्चा"है
आजाद रहिये विचारों से... लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से...!सुलह कर लो अपनी किस्मत से..., एक वही है, जो बिकती नहीं रिश्वत से
कोयल अपनी भाषा बोलती है इसलिये आज़ाद रहती हैं।किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है ,इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है।अपनी भाषा, अपना धर्म, अपनी संस्कृति और अपने आप पर विश्वास करें
रिश्तों का न होना इतनी तकलीफ नहीं देता है,जितना कि रिश्तो के होते हुए भी...“एहसास” का मर जाना तकलीफ देता है
सही,गलत कुछ नहीं....तेरे लिए तू सही.....मेरे लिए मैं सही.
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैऔर आसान करने के लिए समझना पड़ता है
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर हैअपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
इंसान की नीयत साफ और मकसद सही हो तो यकीनन,किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते हैं।
इंसान को हर किसी जरूरतमंद व्यक्ति कीमदद के लिए भी हमेशा तैयार रहना चाहिए।
दो लाइन में बड़ी गहराई है....कुछ रिश्ते हैं....इसलिए चुप हैं। कुछ चुप हैं .....इसलिए रिश्तें हैं
बातें बनाने में तुम्हारा जवाब नहीं .झूठ को ऐसे पेश किया कि सच से भी खूबसूरत लगा
न पूछो मेरी मंज़िल कहाँ हैअभी तो सफर का इरादा किया हैन हारूंगा होंसला उम्र भरये मैंने खुद से वादा किया है
घर में मां के आ जाने पर खुशऔर सास के आ जाने परबीमार हो जाने वाली महिलाओं कोभी महिला दिवस की हार्दिक बधाई
गलतियां कर सकता हूँ ,पर किसी का गलत नहीं कर सकता
धक्का अपनों ने दिया डूबोने के लिए :नतीजा यह हुआ कि हम तेैराक बन गए
अच्छे वक्त में ऐसा काम मत करो,जिससे बुरे वक्त में पछताना पड़े
सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर...कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये
रोएंगे तो वह जिन्होंने आप के साथ गलत किया है!आप सब्र करो और सब रब पर छोड़ दो
जो इंसान आपको रोता छोड़ देयकीन मानिए वो इंसान आपका हो ही नहीं सकता
मुकम्मल शांति के लिए जबरदस्त तूफान जरूरी होता है
लोग दिखावे के दीवाने हैं और हम हैंकी सच्चाई मुहं पर बोल देते हैंइसलिए शायद लोग हमें पसंद नहीं करते
मुकम्मल शांति के लिए जबरदस्त तूफान जरूरी होता है
चलते देखा है लोगों को अक्सर अपनी चाल से तेज़...!पर वक्त और तक़दीर से आगे कभी कोई निकल नहीं पाया
काम करो ऐसा के पहचान बन जाएकदम रखो ऐसे के निशान बन जाएकाट तो हर कोई लेता है मेरे दोस्तजिंदगी ऐसे जियो के मिसाल बन जाए
ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़ किसी अपने का दामन.ज़िंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में
सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया,तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं जी गया
ज़िन्दगी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता हैकुछ अंदाज से और कुछ नजर अंदाज से.
अंदाजा तो लगाओ कभी अपने सुखों का ;मुंह से यही निकलेगा कि है मालिक तेरा लाख लाख शुक्र है
डर मुझे भी लगा था फांसला देख करपर मैं बढ़ता गया रास्ता देख करखुद बी खुद मेरे करीब आ गयीमंज़िल, मेरा होंसला देख कर
अगर आप सही हो तो कुछ भीसाबित करने की कोशिश मत करो ।बस सही बने रहो , गवाही वक़्त खुद दे देगा
नहीं बदल सकते हम खुद को औरों के हिसाब सेएक लिबास हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से
वक्त ही तो हैगुजर जाएगा आज तेरा हैकल मेरा आएगा
जिंदगी एक खेल है ये आप
पर निर्भर करता है की आप
खिलाडी बनते है यां खिलौना
Post a Comment