Top trending shayari and wallpapers 2020 ,download trending shayari images and jokes sms images good night photo good morning pics
कहां से आती है हिचकियां
कौन फरियाद करता है
खुदा उसे हमेशा सलामत रखे
जो हमें दिल से याद करता है
बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है,
होठों पर मुस्कान गली में मेहक लाया है,
बरसों तक थी जिसे पानी से एलर्जी,
वह आज lifebuoy से नहाया है।
सारी उम्र आपको प्यार मिले,
जो दिल में है वह हजार बार मिले।
बिछड़ जाते हैं कुछ लोग मिलने के बाद,
जो कभी ना बिछड़े ऐसा आपको यार मिले।
मेरी रात तेरे दिन से अच्छी होगी।
मेरा इकरार तेरे इकरार से अच्छा होगा,
यकीन ना आए तो अपनी बारात से एक झलक देख लेना,
मेरा जनाजा तेरी बारात से अच्छा होगा।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
थोड़े से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपनों से बिछड़ कर रहना,
वह तो वक्त ही सबको मजबूर कर देता है।
आंखों में रहने वाले को याद नहीं करते,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हैं आप,
तभी तो हम मिलने की फरियाद नहीं करते
इस दिल से उसकी हर,
गुस्ताखी माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या
अंधेरे में एक उजाला निकला,
मेरा प्यार जमाने से निराला निकला,
मैंने तो चाहा था उसे जिंदगी की तरह,
अफसोस वाही किसी और से प्यार करने वाला निकला।
यह रात इतनी तनहा क्यों होती है
किस्मत से अपनी
सबको शिकायत क्यों होती है
अजीब खेल खेलती है किस्मत
जिसे हम पा नहीं सकते उसी से मोहब्बत क्यों होती है
जमीन में कुछ नमी सी थी
फूलों के आंचल में कुछ कमी सी थी
मेरी मोहब्बत ठुकरा कर जाने वाले
जरा यह तो बता मेरी मोहब्बत में कमी क्या थी
जुदाई का गम आंसुओं में खेलेंगे
कहीं अकेले में जाकर खूब रो लेंगे।