Motivational Quotes in hindi with image | मोटिवेशनल क्वोट हिंदी में

Motivational quotes in hindi with image for whatsapp or facebook

motivational quotes in hindi
अगर आप सही है तो कुछ भी साबित 
करने की कोशिश मत करो 
बस सही बने रहो 
वक़्त अपने आप गवाही देगा 


 लोग चाहते है की आप बेहतर करे
लेकिन ये कभी नहीं चाहते
 की आप उनसे बेहतर करे


 जिंदगी अपने हिसाब से जिनि चाहिए
औरों के कहने पर तो सर्कस का शेर भी नाचता है

कलयुग है साहब 
यहाँ झूठ को स्वीकार किया जाता  है 
और सच को शिकार किया जाता   है 



जज्बातों में बहकर खुद को किसी के अधीन मत की जिए 
खुदा और खुद के इलावा किसी पर यकीं मत की जिए 



 उम्मीद न रख किसी से हमदर्दी की
यहाँ शिद्दत से चाहने वाले भी
बड़े प्यार से जखम दे जाते है


उम्र छोटी है तो क्या 
जिंदगी का हरेक मंजर देखा है 
फरेबी मुस्कुराहट देखि है बगल में खंजर देखा है 


कड़वा सच 
जरुरत से ज्यादा अच्छा होना भी 
बहुत जलील करवाता है 


बक़त ही है गुजर जायेगा 
आज तेरा कल मेरा आएगा 



 हित  चने  वाला  पराया  भी अपना  है
और अहित चाहने वाला अपना भी पराया है


थोड़ा गुरुर और घमंड भी करो क्यों की ज्यादा झुकोगे तो 
लोग पीठ का पायदान बना लेंगे 


 गुस्सा माचिस की तीली की तरह है जो
दूसरों को जलाने से पहले खुद को जलता है

खुद की तरक्की में इतना वक़त लगा लो की 
दूसरों की बुराई के लिए वक़त न मिले 


कभी कभी हम दूसरों के लिए इतना जरुरी नहीं होते 
जितना हम समझ लेते है 




महान बनने के लिए हमें खराब से खराब परिस्थितिओ 
में खुद को सँभालने आना चाहिए 


जिंदगी आसान नहीं है 
इसे आसान बनाना पड़ता है 
कुछ अंदाज़ से कुछ नज़र अंदाज़ से 



मत रख नफरते अपने दिल में ऐ इंसान 
क्यों की जिस दिल में नफरत होती है 
उस दिल में रब नहीं बस्ता 



इरादे हमेशा मेरे साफ़ होते है 
इस लिए लोग मेरे खिलाफ होते है 



सारी उम्र एक बात याद रखना 
दोस्ती और इवादत में नियत साफ़ रखना 



जब दुआएं ऊपर जाती है 
तो रब की रहमत बरसाती है 



शराफत का जमाना नहीं है साहेब 
किसी को इज़्ज़त दो तो वो 
कायर समझ लेता है 




मुझे गिरते हुए पतों ने समझाया है 
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देता है 


सलीका , सादगी सब आज़मा के देखा 
बहुत नुक्सान होता है ादव से पेश आने में 



हर वात पर जो वाह करेंगे 
वही लोग आपको तवाह करेंगे 



डरिये वक़त की मार से 
क्यों की बुरा वक़त किसी को 
बता कर नहीं आता 





best motivationa quote in hindi  ,wallpaper , pic image for whatsapp
Previous Post Next Post