इस से पहले के रात हो जाये
क्यूँ न एक मुलाक़ात हो जाये
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा Sms ही कर दो
जिस से शोर भी न हो और बात हो जाये
good night shayari
क्यूँ न एक मुलाक़ात हो जाये
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा Sms ही कर दो
जिस से शोर भी न हो और बात हो जाये
good night shayari
आपके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया
आपकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया
आज फिर वो आप ख्वाबो में आओगी
यही सोच कर मैं जल्दी मैं सो गया
good night
____________________________________
दिल के सागर में लहरें उठाया न करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आ कर यूँ तड़पाया न करो .
Good Night Dear
____________________________________
तेरी यादों को हम प्यार करते है
सात जनम भी तुम पर निसार करते है .
फुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना यार
एक तेरे ही Sms का इंतज़ार करते है
Good Night & luvu
____________________________________
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो
हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे
हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो
“शुभ रात्रि “
____________________________________
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये
good night sweet dreams
____________________________________
अमीर के जीवन मे जो महत्व
“सोने” की “चैन” का होता है..
गरीब के जीवन मे वही महत्व
“चैन” से “सोने” का होता है…
Good Night
___________________________________
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं
___________________________________
lips खामोश हैं eyes से बात होती है ,
ऐसे ही love की शुरुवात होती है ,
तेरे ही dreams में खोये रहते है हम ,
पता नहीं कब दिन कब night होती है .
sweet dreams friend
_________________________________
जाने उस हसीना को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो खवाबों में उतर आता है,
गुलाब की तरह महकते रहो,
चाँद की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और
औरों को भी हँसाते रहो।
गुड नाईट
___________________________________
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..
_____________________________________
चाँद को बैठाकर पहरों पर;
तारों को दिया निगरानी का काम;
एक रात सुहानी आपके लिए
एक स्वीट सा ‘ड्रीम’ आपकी आँखों के नाम
शुभ रात्रि!
______________________________________
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे
______________________________________
आपको चाहा है ,आपको चाहेंगे ,
dream किसी और का कभी ना सजायेंगे .
आप हमारे हो हमारे ही रहना .
आप के बिना हम जी न पाएँगे .
good night my love
आपकी यादो के सिवा कोई सहारा भी नहीं .
आपको सोचे बिना कभी दिन गुजरा भी नहीं ..
हर साँस में हमारी आप समाने लगे हो
और अपने Hume अब तक ख्वाबो में उतरा नहीं .
gn gud night
Post a Comment