110+ Two line Motivational status in hindi | दो लाइन मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी

Two line Motivational status  in hindi |  दो लाइन मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी .



इतनी ठोकरे मारने के लिए तुम्हारा शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, 
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो सिखा दिया…$

______________________________________________________

आज वक़्त हमारा हैं, 
तो इसका मतलब ये नहीं के कल भी हमारा होगा…$


शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
 छिनने से नहीं…$
__________________________________________________________

 जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती, हर इंसान अच्छा है
 बस इस दुनिया से चले जाने के बाद…$


ज़िन्दगी के बदल जाने मैं कभी भी वक़्त नहीं लगता, 
कभी कभी वक़्त बदल जाने मैं पूरी ज़िन्दगी लग जाती है…$
_________________________________________________________

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, 
तब तक भगवान आप पर कैसे विश्वास कर सकता है…$


डर हमेशा आपको एक कैदी बना के रखेगा, 
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बनाके रखेंगे…$
__________________________________________________________

परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, 
क्योंकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं…$


जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए 
कि आप जिंदगी में सफल हो रहे हैं…$
_______________________________________________________

मानव के कर्म ही उसके
 विचारो की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है…$


जिंदगी बहुत खूबसूरत है 
इसे बेकार की बातों और झगड़ो में बर्बाद ना करें…$
_________________________________________________________

अगर आप सदा खुश रहना चाहते हो, 
तो किसी पर आस रखना छोड़ दो…$


अवसर सूर्य उदय की तरह होते है, 
यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे…$
____________________________________________________________

 सुंदरता की तलाश में चाहे हम सारी दुनिया का चक्‍कर लगा आएं, 
पर अगर वो हमारे अंदर नहीं है, तो कही नहीं मिलेगी…$


कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, 
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है…$
______________________________________________________________

सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है, सपने वह है जो हमको नींद नहीं आने देते…$

समय और समुद्र की लहरें किसी का इंतज़ार नहीं करती…$

कुछ देने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए हैसियत नहीं…$

_________________________________________________________________

 कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, 
आपको अपना साया भी धूप में आने के बाद ही मिलता है

हमें हमेशा इतना बड़ा बनने का सोचना चाहिए, 
कि हम उसको प्रोत्साहित कर सकें जो कि हमसे बेहतर है…$
________________________________________________________

 जिंदगी जीने का मकसद कुछ खास होना चाहिए, 
और हमें अपने आप पर विश्वास होना चाहिए…$
______________________________________________________

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो असहमति या विरोध में राय रखिये…$

वे लोग भाग्यशाली है, जो यह समझ चुके है 
कि उन्हें व्यक्तियों से प्रेम करना है और वस्तुओं का उपयोग करना है…$
__________________________________________________________

एक बार बाहर निकल के देखो दोस्त, 
आपको पता लग जाएगा सिर्फ आपके अलावा आपको कोई प्यार नहीं करता…$

इस जीवन में एक ही खुशी है, 
प्यार करना और दूसरों का प्यार पाना…$
__________________________________________________________

 वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है…$

कामयाबी के सफर में धूप बड़ी काम आयी, छांव मिली होती तो सो गए होते…$

…!! विप्तियाँ हमेशां हमे बुद्धिमान बनाती है, 
जबकि समृद्धि अक्सर सही-गलत में फर्क भी नहीं कर पाती…$
_____________________________________________________________

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है, 
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है..$

उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ, 
क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं…$
____________________________________________________________________

सफल इंसान वही है जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है…$


 नाम बड़ा किस काम का, जो काम किसी के ना आये,
 सागर से नदियॉं भली जो सबकी प्‍यास बुझाये…$
___________________________________________________________________

अगर आप बोलेंगे तो जानी हुई बातें ही दोहराएंगे,
 पर सुनने पर कुछ नया सीखेंगे…$

मैं श्रेष्ठ हूं, यह आत्मविश्वास है, लेकिन मैं ही श्रेष्ठ हूं, यह अहंकार है…$
___________________________________________________________________

 हम क्या बोते है, ये इतना महत्व नहीं रखता, 
लेकिन हम किस भाव से कहते हैं ये बहुत मायने रखता है…$

कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी रास्ता खोजता है, 
और कमजोर आदमी बहाना…$
____________________________________________________________

जिंदगी के मजे लेना सीखो, 
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा…$

 बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
 लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है…$
______________________________________________________________

रुकावटें तो सिर्फ ज़िंदा इंसान के लिए है,
 मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड देते है…$

हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है, 
लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है…$
______________________________________________________________

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, 
जो रिश्ते है, उनमे जीवन होना जरुरी है…$

 तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में, 
तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है…$
_____________________________________________________________

 परिस्थीती एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, 
बचपन में ही बड़ा बना देती है…$

 धैर्य ही है जो ज़िन्दगी की किताब
 के हर पन्ने को बाँध कर रखता है…$
____________________________________________________________

बुद्धिमान व्यक्तियों को सलाह की आवश्यकता नहीं होती, 
मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते है…$

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढ़ाओं, 
किस्‍मत की रोटी तो कुत्‍तों को भी नसीब होती है…$
_____________________________________________________________

 तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है, 
पत्थर जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है…$

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है, 
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है…$
____________________________________________________________________

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती, 
परंतु एक मिनट में लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है…$

जब आप किसी काम को करने का निश्चय करो
 तो उसे पूरा अवश्य करना चाहिए, वरना लोगों का आप से विश्वास उठ जाता है…$
____________________________________________________________________

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, 
असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है,
 ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है…$
___________________________________________________________

डिग्री ना होना फायदेमंद भी है, 
डिग्री वाले एक ही काम करते है,
 जिनके पास डिग्री नहीं वो कुछ भी कर सकते है…$
___________________________________________________________

जो लोग आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई करते है 
उन्हें आप धन्यवाद कहिये, क्योंकि ये वो लोग है जो निःशुल्क आपका प्रचार करते है…$

बुद्धिमान व्यक्ति दूसरों की गलती से सीखता है…$
__________________________________________________________________

मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है कोई निखर जाता है…$

अगर कोई व्‍यक्ति आपसे जलता है, तो ये उसकी बुरी आदत नही, 
बल्कि आपकी काबिलियत है, जो उसे ये काम करने पे मजबूर करती है…$
________________________________________________________________

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है, 
दूसरों के पास तो केवल सुझाव है…$

वक़्त अच्छा ज़रूर आता है, मगर वक़्त पर ही आता है…$
______________________________________________________________

कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे, 
लेकिन खुश रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं…$

हमारी सबसे बड़ी महानता गिरने से बचने में नहीं है, 
बल्कि हर बार गिरकर उठने में निहित है…$
______________________________________________________________

अगर लगने लगे कि लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा, 
तो लक्ष्य को नहीं अपने प्रयासों को बदलें…$ 

जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं,
 बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए…$
_______________________________________________________________

जो लोग किताब से नहीं सीख पाते हैं, 
वो जीवन में लगे ठोकरों से सीख जाते हैं…$

 जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते, 
तब तक आप सफलता नहीं पा सकते…$
____________________________________________________________

यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुख में बीता, 
तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें…$

जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं
 लेकिन समझदार देर से होते है…$
___________________________________________________________

सच्चे इंसान को झूठे इंसान से 
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है…$

जहां तक रिश्तों का सवाल है, लोगों का आधा वक़्त अन्जान लोगों को
 “इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं…$
_____________________________________________________________

सफल व्यक्ति वह है 
जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीवं बना ले…$

 रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, 
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं…$
______________________________________________________________

जो मनुष्य दूसरों का दर्द समझे वही महापुरुष है…$

मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
 मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाथों की लकीरों की…$
_________________________________________________________________

प्रशन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है। 
यह आप ही के कर्मों से बनती है…$

कुबेर भी यदि आय से अधिक व्यय करे तो निर्धन हो जाता है…$
____________________________________________________________________

 जब में खुद पर हँसता हूँ तो मेरे मन का बोझ हल्का हो जाता है…$

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो, 
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं…$
_____________________________________________________________________

 अच्छा निर्णय अनुभव से प्राप्त होता है, 
लेकिन दुर्भाग्यवश अनुभव का जन्म गलत निर्णयों से होता है…$

जो गिरने से डरते है, वह कभी उड़ान नहीं भर सकते…$
__________________________________________________________________

जीवन वह नहीं है जिसकी आप चाहत रखते है, 
अपितु यह तो वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है…$

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी मुसीबत नहीं टला करती है, 
बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती है…$
_____________________________________________________________________

ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं
 जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते है…$

जिंदगी में 2 लोगों से हमेशां दूर रहना,
 एक Busy और दूसरा घमण्डी, क्योंकि Busy अपनी मर्जी से बात करेगा, 
और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा…$
_____________________________________________________

एक मिनट लगती है रिश्तों का मज़ाक उड़ने में, 
और सारी उम्र बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में…$

 इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो 
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है…$
________________________________________________________

एक मूर्ख खुद को बुद्धिमान समझता है, 
लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति खुद को मूर्ख समझता है…$

हर दिन मेरा महत्वपूर्ण दिन है, 
अगर ये सोचकर हर व्यक्ति कार्य करे, 
तो उसको जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता…$
__________________________________________________________

 भगवान से ना डरो तो चलेगा, लेकिन कर्मों से जरूर डरना, 
क्‍योंकि किए हुए कर्मों का फल तो, भगवान को भी भोगना पड़ता है…$

एकांत में कठिन परिश्रम करो, तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी…$
_____________________________________________________________

जिंदगी में सुख और दुख दोनों है, 
यह हमें तय करना है कि हमें जिंदगी हंसकर गुजारनी है या रोकर…$

चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें,
 बल्कि उसे चोट मार-मार कर गर्म करें…$
________________________________________________________________

अगर आप सफल होना चाहते है, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर 
चलने की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए…$

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
 तब तक ये आधी खत्म हो चुकी होती है…$
__________________________________________________________________

इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है,
 जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है…$

खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता, खुश रहना ही रास्ता है…$
_________________________________________________________________

अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना…$

एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर होता है, 
वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा…$
_________________________________________________________________

 बहुत से गुणों के होने के बावजूद भी,
 सिर्फ एक दोष सब कुछ नष्ट कर सकता है…$

 जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ना,
 वो अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है…$
_______________________________________________________________

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए, 
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता, डरिये वक्त की मार से, 
क्योंकि बुरा वक्त किसी को बता कर नहीं आता…$
____________________________________________________________

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है, जैसा भी हो गुजर जाता है…$

आज के परिणाम अतीत के कर्मों से तय होते है,
 अपने भविष्य को बदल पाने के लिए आज के फैसलों को बदलें…$
_______________________________________________________________

ज़िन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर देती है…$

 जिनमें अकेले चलने के होंसले होते है,
 एक दिन उनके पीछे काफिले होते है…$
_______________________________________________________________

जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए, 
वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है…$

केवल आप ही अपना जीवन बदल सकते हैं,
 कोई भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकता…$
______________________________________________________________

 हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते है,
तो उसे साकार भी कर सकते है…$

विचारशील व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है…$
__________________________________________________________

अगर आप एक पेन्सिल बन कर किसी की खुशियाँ नहीं लिख सकते,
 तो कोशिश करो की अच्छा रबर बन के किसी के गम मिटा दो…$

जिनका कद ऊँचा होता है वो दूसरों से हमेशा झुक कर ही बात करते है…$
______________________________________________________________

पुल और दीवार बनाने में ईंट-गारे का ही प्रयोग होता है, 
एक से लोग जुड़ते है, वहीं दुसरे से अलग होते है…$

जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है, 
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है…$
_____________________________________________________________

 हमारा जीवन एक रबड़ के बिना ड्राइंग करने की कला है,
 जिसे बाद में मिटाया नहीं जा सकता…$

 सफलता, असफलता की संभावनाओ के आकलन में समय नष्ट न करें, 
लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य आरम्भ करें…$
_____________________________________________________________

जब हम वह कर लेते है, जिससे हम डरते है, 
तभी हमारे अंदर निडरता का जन्म होता है…$
_____________________________________________________________

 जितना बडा सपना होगा आपका, उतनी बडी तकलीफें होगी आपकी,
 और जितनी बडी तकलीफें होगी, उतनी बडी कामयाबी होगी आपकी…$


जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी…$


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने