helo shayari , love shayari sms dosti best love shayari for whatsapp and helo and face book free donload
वो रूठी सी रहती है , हर पल
कोई तरकीब बताओ पास आने की ,
मैं ज़िंदगी गिरवी रख सकता हूँ ,
कोई तो कीमत बताओ उसे मानाने की .
_________________________________________
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है ,
प्यार में कोई तो साथ छोड़ देता है ,
ज़िन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे ,
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है
______________________________________________
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है ,
खामोशियो की आदत हो गयी है ,
न सिकवा रहा न शिकायत किसी से ,
अगर है तो एक मोहब्बत ,
जो इन तन्हाईओं से हो गयी है
______________________________________________
कल रात सपने में तेरी तस्वीर बना डाली
आँखों को इतनी प्यारी लगी की साइन से लगा डाली
फिर सोचा की नज़र न लग जाये किसी गैर की
होंठों से चूम के हम ने आंसुओ से मिटा डाली .
_______________________________________________
शोखियाँ इतनी तो नहीं हम में ,
की किसी के दिल में घर कर जायेंगे
फिर भी भूलना भी आसान नहीं होगा ,
ऐसा ज़रूर कुछ कर जाएंगे
________________________________________
खुदा भी न जाने कैसे कैसे रिश्ते बना देता है ,
जिन को हम कभी जानते भी नहीं थे
उनको जान से भी प्यारा बना देता है
___________________________________________
जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे ,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे ,
अब उन रहो से गुज़रा भी नहीं जाता ,
जहा बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे
_____________________________________________
वो मुह्हबत क्या जो मिलने की दुआ न करे ,
आपको भूल कर जियूं खुदा न करे ,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर ,
ये बात और है गर ज़िन्दगी ही वफ़ा न करे
____________________________________________
आज जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आयी ,
मेरे पैरों मे जंजीर नज़र आयी ,गिर पड़े आसूं आखों से
और हर एक आसूं में आपकी तस्वीर नज़र आयी
______________________________________________
सच है , जो जितना दूर होता है नज़रो से ,
उतना ही वो दिल के पास होता है ,
जिसकी एक जलक देखने को न मिले ,
वही ज़िंदगी में दिल का सबसे ख़ास होता है
_______________________________________________
हाथों से गिर गयी लकीरें कहीं ,
भूल आये हम अपनी तकदीर कहीं ,
अगर तुम्हे मिले तो उठा lena,
मेरे हिस्से की हर ख़ुशी हाथों में सजा लेना .
____________________________________________________
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है ,
एक दिन जीना भी दुश्वार हो जाता है .
लगने लगते हैं अपने भी पराये ,
और एक अजनबी पर इतना ऐतबार हो जाता है
______________________________________________________
नज़ारों को बहारों की नज़र न लगे ,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे ,
आपको देखा है बस उस नज़र से ,
जिस नज़र से आपको हमारी नज़र न लगे
__________________________________________________
ज़िन्दगी की रहो में इश्क़ न मिले ,
इस बेदर्द ज़माने से कुछ न मिले ,
हम गम क्यों करे की वो हमें न मिले ,
गम तो वो करे जिन्हे हम न मिले .
_________________________________________________
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता ,
दोस्त तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
________________________________________________
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़रा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त ,
तू दिल के और भी करीब आने लगा
___________________________________________
दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है ,
यह तोह दिलों की मुलाक़ात है ,
दोस्ती नहीं देखती यह दिन है की रात है ,
इसमें तो सिर्फ वफाई और प्यार है
____________________________________________
सूनी ज़िन्दगी में हलचल महसूस हुई ,
बेजान दिल में धड़कन मेहसूस हुई ,
जाने क्यों आज ऐसा लगा ,
शायद तुम्हारी कमी महसूस हुई .
_________________________________________________
अपना इश्क़ नाकाम ना होने देंगे ,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे ,
दोस्ती का हर इलज़ाम अपने सर पर ले लेंगे ,
पर दोस्त हम तुम्हे बदनाम न होने देंगे
________________________________________________
फूल खुशबु फ़ैलाने के लिए
दोस्ती प्यार निभाने के लिए
ऑंखें दिल चुराने के लिए
और यह Sms
आपको मेरी याद दिलाने के लिए
__________________________________________________
जिस की फितरत में तकरार बहुत था ,
जिस से मिलना भी दुश्वार बहुत था ,
वो जो हाथों की लकीरों में न था ,
उस हसीना से हमें प्यार बहुत था .
_____________________________________________
खुदा से जो मांगी है ,
उन दुआओ में तुम को पाना है ,
तुम रूठ के मुझसे न जाओ ,
मुझे साथ तुम्हारा पाना है ,
तुम लौट के वापिस आ जाओ ,
मुझे “हमसफ़र ” तुम्हे ही बनाना है
____________________________________________
कैसे कहे की आप कितनी खूबसूरत है ,
कैसे कहे की हम आप पे मरते है ,
ये तो सिर्फ मेरा दिल ही जनता है ,
की हम आप से कितनी मुह्हबत करते है
__________________________________________________
ज़माने में कोई न सहारा नज़र आया ,
बस तू ही इक प्यारा नज़र आया ,
तेरे प्यार में इस कदर बहता गया ,
न तूफान नज़र आया न किनारा नज़र आया
___________________________________________________
तस्वीर आपकी हमारे दिल में है ,
यादे आपकी हमारी आँखों में है .
कैसे भुलाये हम आपको ,ऐ सनम
प्यार आपका हमारी साँसों में है
________________________________________
note:-
helo friends if you like these sms and love shayari plz share with your friends and dearest ,we will promise to post latest shayari, dosti shayari ,and many more stuffs for you . so visit again thanks .
Post a Comment