Birthday Shayari & Wishes🤪 |
---|
तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद सितारों से ,
हर एक ख़ुशी दुनिया की लाऊँ और
सजा लूं ये लम्हा हसीन नज़ारो से 🌼
Happy birthday dear🌸
तक़दीर ने आज पुकारा आपको 🙌
मिल गया खुशिओं का जहाँ आप को
आपने माँगा आकाश से एक तारा
तो खुदा ने दे दिया सारा जहाँ आप को
Happy birthday Bro🙃
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी
मेरी Jaan ❣️ जन्नत है हमारी
क्या हुआ जो वो दूर है ❣️मुझसे
खुशियां मिलें ❣️उसे प्यारी प्यारी
💕 Happy birthday💞
दुआ मिलें खुशियां मिलें शोहरत
और आशिर्बाद 📞 मिले भगवान से
जनम दिन की शुभ कामनाये
पूरा हो आपका 💕हर सपना
मिले खुशियों का जहान आपको
आप मांगो अम्बर😍 का एक तारा
तो मिल जाये सारा आसमान आपको
🎉 Happy birthday🎉
हर कदम पर आपके कामयाबी हो
किसी भी पल में आप हार ना माने
यही दुआ हर दम आपके साथ हो
💕 Happy birthday💞
चाहे पास रहो🌞 यां
दूर जहाँ भी रहो तुम
मेरी दुआयें रहेंगी साथ
तुम्हारे हर दम
😋जन्मदिन मुबारक😋
जन्मदिन के प्यारे लम्हें मुबारक हो
आँखों में बसे नए सपने मुबारक हो
ज़िन्दगी जो लेकर आई है तेरे लिए
उन खुशियों की सौगात मुबारक हो
Happy Birthday Bhai🌼
हमेशा दूर रहो ग़मो के परछाइयों से
ना हो सामना कभी तेरा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से
Happy Birthday 🌼
हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे
हर गम से आप हमेशा अंजान रहें
जिसके साथ महके ज़िंदगी आपकी
हमेशा पास वो प्यारा इंसान रहे
Happy Birthday 🙏💎
जन्मदिन के शुभ अवसर पर🍫
भेंट करु क्या उपहार आपको🎂
ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये 💕
लाखों बार मेरा प्यार आपको💓
Happy Birthday 🙏💎
जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ
आपसे खुशियां कभी हों ना जुदा
मिले दुनिया की हर ख़ुशी 😃✔️
अपनों का जीवन भर ही साथ रहे
मेरे दिल से निकली है दुआ प्यारी 🍹
💕न गम दे किस्मत आपको कभी
खुदा चाहे एक ख़ुशी कम😘 कर ले हमारी
☂️Happy Birth Day☂️
सूरज रौशनी लेकर💘 आया
🐦परिंदों ने गाना सुनाया
तितलिओं ने हंस कर बोला 🌾
💦Happy Birthday Dost💦
ये दिन ये तारीख जब-जब आई
प्यार से खुशिओं की महफ़िल सजाई
हर शमां पर नाम लिख दिया तेरा
तक़दीर भी तेरी तक़दीर देख के
🙏शरमाई🙏
💙 आपको जन्मदिन की बधाई 😘
ख़ुशी से बीते हर दिन सुहानी रात हो
😛जिस तरफ आपके कदम पड़ें🤒
उस गली की लड़कियां आपकी दीवानी हों
दोस्त 🤪 जन्म दिन मुबारक हो
मिले जिसकी आपको तलाश हो
सुबह खुशियों का नया एहसास हो
✅ हर पल पैसों की बरसात हो
💋 हैप्पी बर्थडे तो यू 💞
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले तुझे
हर चीजमांगने से पहले मिले तुझे
जन्मदिन मुबारक, मेरे यार तुझे
🥰Happy Birday Friend 😍
कमल खिलते रहें ज़िंदगी की राह् में
ख़ुशी चमके आप की निगाह में
बहार मिले हर कदम पर आपको
🙏जन्मदिन मुबारक मेरे यार🙏
माता शेरा वाली 🎂 जी आपको
🙏खुशियों भरा संसार दे 🙏
जीवन में तरक्की हज़ार दे
🎷तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना
जन्मदिन पर 🎀ऐसा उपहार दे
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाए आप को
क्या है गम ये आप भूल ही जाओ,
🌈 ज़िन्दगी इतना हँसाए आप को.
🎂 🎁Happy Birthday 🎁🎂
जिंदगी की दुआएं ले लो हमसे💘
जनम दिन के नज़राने ले लो हमसे
भर दे खुशियां 😃जो आपके दिल में
वो हसीँ मुबारकवाद ले लो हमसे
Happy Birthday🥂 🍷
मेरा जो दिल 💞आपके पास है
जरा ध्यान से सुंनना वो आपको
🥳 कह रहा होगा❤️Dear
Happy Birthday 😘
🎀आप हमें मिलो न मिलो
आपके न मिलने का गम नहीं
आपकी यादें तो मिलने 😍आती है
क्या ये मिलना💘 प्यार से कम नहीं
🎁 Happy Birthday 🎁
कभी तो मेरे दिल की किताब
अकेले में पढ़ लिया करो💔
इसमें तेरे नाम तेरी यादों और
तेरी तस्वीरों के सिबा कुछ नई
🎁Happy Birthday 🎁
तेरी अदाएं मेरी चाहत बन जाए 💁🏻
तेरा मिलना दिल को राहत बन जाए
दुआ है इतनी खुशीआं मिले आपको
तुझे खुश देखना मेरी आदत बन जाए
🎀Happy Birthday🎀
रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है
ये चाँद चांदनी के साथ रहना चाहता है
😀हैप्पी बर्थडे Jaan🎁
ज़िन्दगी के लिए Jaan जरूरी है
जीने के लिए 💕अरमान जरुरी है
दिल में चाहे हजारों गम हो फिर भी
तेरे चेहरे पे Muskan जरुरी है
💕हैप्पी बर्थडे माय लव🎁🍹
इंतज़ार कर उसका जो तेरी परवाह करे
जिंदगी में जो तुझे न कभी जुदा करे
चाहत बनकर उतर जाए तेरे दिल में
जो जान से भी ज्यादा तुझे प्यार करे
💕Happy Birthday Jaan🍹
सो दिल अगर हमारे होते तो
हर दिल से यही दुआ निकलती
आप सारी उम्र यूँही खुश रहो
❤️Happy Birthday❤️
न समेट सकोगे कयामत तक जिसे
तुम्हारी कसम 🍒तुम्हारी जिंदगी
में 🥂इतनी खुशिया भर दूंगा
💕Happy Birthday Jaan🍹
दिल से रोए होंठो 😘से मुस्कुरा बैठे
यूँ ही हम किसी से बफा निभा बैठे
💖वो हमें एक लम्हा भी न दे पाए
और हम उनके लिए जिंदगी गावं बैठे
💕Happy Birthday 🍹
बिन तेरे कैसे रह पाऊँगी मै
तेरे बिन जी 😰नहीं पाऊँगी मै
अगर आज भी पार्टी नहीं दी 🙏
तो तुझसे रूठ जाउंगी मैं
Happy Birthday Hubby💕
हँसते रहें आप लाखों के बीच,
मुस्कुराते रहें आप 💕हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है चाँद सितारों के बीच,
💕जन्मदिन की शुभकामनाये
💕हेप्पी बर्थडे पतिदेव 💕
चाँद 🌜से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी और
ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
💕Happy Birthday 💕
दुआओं में रब से मांगी थी ❣️
अपने लिए तुम्हारी एक मुस्कान 😋
खुदा करे 😋आपकी ये मुस्कान 🙏
हजारों साल तक बरकरार रहे 😃
❣️Happy Birthday 🎁🙏
बहुत ही खुशनसीब हूँ मैं
जो मेरी जिंदगी में 💯आप आये
जन्मदिन की 😃बहुत बधाई
❣️My Dear Hubby 🎁🙏
तुम्हारा प्यार ही मेरी उम्मीद है
तुम्हारा प्यार ही मेरा सहारा 🤗 है
😘और आप ही मेरे संसार😇 है
💕जनम दिन की शुभकामनाएं
❣️My Dear Hubby 🎁🙏
मेरे लिए बहुत कीमती💕 हो आप
मेरे लिए सबसे खास हो आप 💘
दुआ है 💎यह जन्मदिन आपके लिए
खुशियों का खजाना लेकर आए😇
🎂My Dear Hubby 🎂
फूलो ने बोला खुसबू से🤏
खुसबू ने बोला बहारों से🎀
बहारों ने बोला हम से ❤️
वोही हम कहते हैं 💋आप से
🎂जन्मदिन कि शुभ कामनाएं🎁
मैं सारी दुनिया भूल💁 सकती हूँ
पर उस Love को नहीं भूल सकती❣️
जो आपने मुझे दिया है 💕
मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ💕
Happy Birthday 🎁 🎂
अजीज भी आप हो नसीब भी आप हो
दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हो
आपकी दुआओं से चलती है जिंदगी🤲
क्यूंकि मेरे लिए तो तकदीर भी आप हो
Happy Birthday Dear💕 🎂
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं हो🙏
आपके जन्मदिन पर मैं खुदा से💕
दुआ करती हूँ कि वह आप पर🤲
खुशियां ही खुशियां बरसाए💎
Happy Birthday 🎂 🎀
चाँद ने चांदनी का जाम भेजा है🌼
तारों ने आसमां से सलाम भेजा है 🌛
मुबारक हो आपको जन्मदिन🙏
दिल से आपको ये पैगाम भेजा है💕
जन्म दिन मुबारकहो मेरे पतिदेव
चाँद चमकना भूल जाये😋
ये दिल धड़कना भूल जाये💓
पर मेरे पतिदेव इस शुभ दिन 💕
को मैं कभी नहीं भूल सकती 💕
Happy Birthday 🎂 🎁
जैसे आपने मेरी जिंदगी में 💖
प्यार ही प्यार भर दिया उसी तरह
🍫मैं भी आपके जन्म दिन
पर आपको प्यार भेजती हूँ
I love you💕
इन्हे भी पढ़ें:-
👉 Love Romantic Shayari in Hindi