romantic shayari on love in hindi
कुछ तो बात है तुझमे जो तुझे प्यार करने को जी चाहता है
कुछ तो ख़ास है तुझमे जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है
हम तेरे करीब नहीं है ये जानते है मगर ऐ सनम
फिर भी मुहबत में हद से गुज़र जाने को जी चाहता है
_____________________________________________________
_____________________________________________________
dil love image दिल लव इमेज
हम हवा नहीं जो फ़िज़ाओं में खो जाएँ
हम वक़्त नहीं जो कुछ पल में गुज़र जाएँ
न हम मौसम है जो बदल जाएँ
हम तो आंसू कि तरह है
जो ख़ुशी में और गम दोनों में साथ निभाएं
__________________________________________________
__________________________________________________
dil love shayari दिल लव शायरी
दिल कि हैरत जुबान पे आने लगी
तुमने देखा और वीरानी मुस्कुराने लगी
ये इश्क कि इंतेहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में तेरी सूरत नज़र आने लगी
___________________________________________________
___________________________________________________
iloveyou wallpaper ,images,pix,foto
लफ्जो कि तरह मुझे किताबों में मिला कर दुनिया से डरते हो तो खवाबों में मिला कर साहिल को छू कर मैं तुझे महसूस करूँगा तुम मुझसे लहर बन कर किनारों पे मिला कर
___________________________________________
___________________________________________
romantic lovable shayari प्यार भरी शायरी इमेजेज
सर झुकाने की आदत नहीं है
आंसू बहाने की जरुरत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्यों की हमारी लोट के आने की आदत नहीं हैप्यार के नाम से मुकर गया है
तेरी जफ़ा से डर गया है ये दिल
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे बादों से अब भर गया है ये दिलहसरत है सिर्फ तुम्हे पाने कि
और कोई खवाहिश नहीं इस दीवाने कि
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरुरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने कि __________________________________________
love shayari photo hd
साथ अगर डोज तो मुस्कुरायेंगे जरूर
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने भी कांटे क्यों न हों
आवाज़ अगर दिल से डोज तो आएंगे जरूर
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे
रुठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दिल तो आखिर दिल है समुन्द्र कि रेत नहीं
जो नाम लिखा उसपे और मिटा देंगे
______________________________________
jindagi shayari wallpaper जिंदगी शायरी वॉलपेर मैं यूँ मिलु तुझसे कि तेरा लिवास बन जाऊं
बनाके तुझे समंदर खुद प्यास बन जाऊं
आज बाहों में अपनी मुझे टूट के बिखर जाने दे
शायद कल को मुमकिन नहीं कि मैं तुमको पाऊं
तेरी आरजू तेरी मुहबत तेरा इरादा क्या है
तू जाने मैं करता हु सिर्फ तुमसे
मुहबत ये मैं जानू मेरा खुदा जाने
_______________________________________
_______________________________________
मुझे उनसे कोई शिकायत ही नहीं
शायद किस्मत में हमारी चाहत ही नहीं
लिख कर मेरी तक़दीर को रब भी मुकर गया
पूछा तो बोलै ये मेरी लिखावट ही नहीं
मुझे जो भी मिला उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ जालिम
वार्ना तुझे पाने की कोशिश बार बार नहीं करता
__________________________________________
__________________________________________
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
तुम जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरिओं के होने से कोई फरक नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो
_________________________________________
_________________________________________
जब आपका नाम याद आता है
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है
तस्सली होती है दिल को कि
कोई तो है जो अपना कहलाता है
उदास मत होना क्यों की मैं साथ हूँ
सामने न सही आस पास हूँ
आँखों को बंद करो दिल से याद करो
मैं हमेशा आपके लिए एक अहसास हूँ
__________________________________________
__________________________________________
दिल भी तेरा जान भी तेरी
बस इक लफत जरुरी लगती है
अब बिन तेरे मेरे दिल को
हर सांस अधूरी लगती है
मेरे वीरान दिल को
तुमने धड़कना सीखा दिया
जब से मिला है प्यार तेरा
तन्हाई में भी मुस्कुराना सीखा दिया
________________________________________
________________________________________
बिना बताये न जाने क्यों ये दुरी कर दी
बिछड़ के उसने मुहब्बत ही अधूरी कर दी
मेरे मुक़दर में गम ए तो हुआ
रब ने उसकी खवाहिश तो पूरी कर दी
_________________________________________
_________________________________________
चाहत है आपको अपना बनाने की
गुस्ताखी की है आपसे दिल लगाने की
आप हमें चाहो या न चाहो
हमारी चाहत है आप पर मर मिट जाने की
.
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज से तेरी
जब जब जब सुनी है , कम्बख्त मुहबत ही हुयी है
न जाने क्या मासूमियत है
तेरे चेहरे में ऐ सनम
तुझे सामने देखने से ज्यादा
तुझे छुप के देखना अच्छा लगता है
__________________________________________
जिंदगी के लिए जान जरुरी है
जीने के लिए अरमान जरुरी है
हमारे पास चाहे ही जितना भी गम
आपके चेहरे पर मुस्कान जरुरी है