-->

सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari Hindi image HD download wallaper

वैरी सैड शायरी,sad shayri images जिंदगी सैड शायरी ज़िन्दगी सैड शायरी,very sad shayari,  sad shayariसैड शायरी इन हिंदी  और भी बहुत सारी शायरी गुड मॉर्निंग वॉलपेर हमारी साइट से डाउनलोड करे और व्हाट्सप्प   में शेयर करे 

yaad shayari dard bhari
किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं


बिना सपनो के कोई सो पाया है क्या 
 महबूब की यादों के बिना कोई रह पाया है क्या 
तुम तो मेरी धड़कन मेरी सांसो में हो 
दिल भी कभी धड़कनो से जुड़ा हो पाया है क्या 

shkayet nahi jindagi se ki tera sath nahi 
bas tum khjush raho apni koe oukat nahi 
शिकायत नहीं जिंदगी से की तेरा साथ नहीं 
बीएस तुम खुश रहो अपनी तो कोई ओकात   नहीं 

sad shayari in hindi सैड शायरी photo HD डाउनलोड
very sad shayari jindagi

 इतनी सी ही कहानी थी मेरी मोहब्‍बत की,
मौसम की तरह तुम बदल गए,
रेगिस्तान की तरह हम वीरान  हो गये



भूलना चाहता हु मगर भूला  नहीं पता हु उसे 
 ये इशक भी किसी नशे की आदत से कम नहीं 
bahut sad shayari in hindi सैड शायरी photo HD डाउनलोड
sad shayari image  wallaper download
Add caption

कभी किसी से जिक्र इ जुदाई मत करना 
इस दिल से कभी रुस्वाई मत करना 
जब दिल भर जाये तो मुझे बता देना 
न बता कर मुझसे मेरी जान बेवफाई मत करना 


BARBAD KARNA THA TO KOE OR TARIKA DHOOND LETE 
JINDAGI BANKER JINDAGI CHHEEN LI TUNE 
बरबाद करना था तो  किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने


तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी
sad shayari status HINDI


जिंदगी से ज्यादा भरोसा था तुम पर 
मगर तुम तो जिंदगी से ज्यादा बेवफा निकले 


जाने क्यों उससे प्यार करता हु 
जाने क्यों उस पर जान निसार करता हु 
ये जानते हुए भी की इक दिन वो धोखा देगी 
फिर भी उसकी बातों पर ऐतवार करता हु 



तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश
रहने का लेकिन मेरा क्या है
मेरी दुनिया तो तुम ही हो.


न तो तेरे आने की ख़ुशी न तेरे जाने का गम 
गुजर गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम 
sad shayari in hindi सैड शायरी हिंदी मेंphoto HD डाउनलोड
सैड शायरी डाउनलोड,

जाओ ढुंढ लो
हमसे भी ज्‍यादा चाहनेवाला,
मिलजाए तो खुश रहना,
न मिले तो हम फिर भी तुम्‍हारे है



अब आंसुओं को आँखों में सजाना  होगा 
बुझ जाये चिराग तो दिल को जलाना होगा 
न समझना की तुझ से बिछड़ के खुश है हम 
अब तो दुनिया की खातिर मुस्कुराना होगा 


कमी नसीबों की रही    होगी 
जो तू मेरी न हुयी 
मैंने तो बहुत कोशिश की थी
 तुझे अपना बनाने की 


sad shayari in hindi for girlfriend

जिंदगी है सफर का सिल सिला 
कोई मिल गया कोई बिछड़ गया 
जिन्हे माँगा था दिन रात दुआओं में 
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया 



रोती  हुयी आँखों में इंतज़ार होता है 
न चाहते हुए भी किसी से प्यार होता है 
क्यों देखते है हम वो सपने 
जिनके टूटने का ऐतवार होता है 

सैड शायरी इमेज डाउनलोड,

आँखों में आ जाते है आंसू  फिर भी लबों पर हंसी रखनी पड़ती है 
ये मुहबत भी क्या चीज है यारों जो दुनिया से छुपानी पड़ती है 


कितने अजीब होते है ये मुहब्बत के रिवाज़ 
लोग आप से तुम तुम से जान 
और जान से अनजान बन जाते है 

KISI KO KYA BTAYE KITNE MAJBOOR HAI HUM 
CHAHA THA DIL SE JISE USI SE DUR HAI HUM 
किसी को क्या बताये कितने मजबूर है हम 
चाहा था जिसे दिल से उसी  से दूर है हम 



टूट कर बिखर गए पैमानों की तरह,
वह हमे छोड़ गए अनजानों   की तरह 
हम दुआ करते रहे उनकी सलामती की
वह हमे बददुआ दे गए बेगानो  की तरह
sad shayari in hindi सैड शायरी हिंदी में image wallaper HD download
sad shayari in hindi for

तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए

MUJHE KHUSHIYA N SAHI GUM DE DE 
JISKO MAI BHOOL NA PAU WO NISHANI DE DE 
मुझ को ख़ुशियाँ न सही ग़म की कहानी दे दे,
जिस को मैं भूल न पाऊँ वो निशानी दे दे।

बहुत ही सैड शायरी,

इतना तो ज़िंदगी में, न किसी की खलल पड़े,
हँसने से हो सुकून, न रोने से कल पड़े,
मुद्दत के बाद उसने, जो की लुत्फ़ की निगाह,
जी खुश तो हो गया, मगर आँसू निकल पड़े।


दूर जाने का तुझसे कोई इरादा न था 
तेरे सिवा किसी से कोई वादा न था 
निकाल देते दिल से तेरा ख्याल 
पर इस दिल में  बाहर जाने का दरवाज़ा न था 

dhokha sad shayari


तेरी आँखों में सच्चाई की एक राह दिखाई देती है,
तू है मोहब्बत का दीवाना ऐसी चाह दिखाई देती है,
माना कि ठोकर खाई है जमाने में बेवफाओं से,
पर तू आशिक है तुझमें मोहब्बत की चाह दिखाई देती है।
teri nishani shayari image


ज़ख़्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;
हम खुद निशाना बन गए वार क्या करें;
मर गए हम मगर खुली रही ये आँखें;
अब इससे ज्यादा उनका इंतज़ार क्या करें


वक़्त मिले तो हमारी परवाह कर लेना, हर पल नही पर एक पल याद कर लेना, माना कि आपके रिश्ते होंगे हज़ार, पर एक पल हमारे लिए बर्बाद कर लेना

दोस्तों अगर आपको हमारी वेबसाइट से सैड शायरी पसंद आए तो वाहट्सएप्प में शेयर करे , यहाँ से आपको और भी बहुत साडी शायरी विशेष वॉलपेर इमेज हद में डाउनलोड कर सकते है ,हमारी साइट में प्रति दिन नए वॉलपेर शाए वाले अपलोड किये जाते है ,कृपा विजिट करते रहे और अपने  सुझाव हमें जरूर दें ताकि हम अपनी गलतिओ को सूधार सकें धन्यबाद 

Related Posts