DARD SHAYARI IMAGE HD sad shayari photo for whatsapp
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे
जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,
मिलती नहीं अब वजह कोई मुस्कुराने की
तुम्हारी रूठने की आदत न छूटी
हमारी आदत छूट गयी मनाने की
मेरे आंसुओं से भीगी हैं,
न जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी,
तुम झलक दिखाकर चले गए
पल भर में बदल गयी तकदीर हमारी.
तेरी मुहबत से यही तो गिला ,
याद तुझे करके मेरा दिल भी जला हे,
तेरी यादो को हम कैसे भुला दे,
जिंदगी हारकर मझे यही तो मिला हे.
बहुत रोई और कहती रही के नफ़रत है तुमसे,
लेकिन एक सवाल अभी भी दर्द बना है
गर मुझसे नफ़रत थी तो, वो इतना रोई क्यू