सच्ची बातें शायरी True Shayari Hindi Best Shayari

True Shayari in Hindi 
true shayari in hindi

रहनुमा हो जमाने की
जीने के अन्दाज सी तुम हो
नजर हैं कातिलाना
बोतलों में बन्द शराब सी तुम हो

याद रखना रिश्ते 
तोड़ने के लिए
लोग गलत इल्ज़ाम भी 
लगा देते हैं

आजकल लोग दिल से दी हुई 
इज्ज़त से खुश नहीं होते
दिखावे की चापलूसी करने
वालों से गर्व महसूस करते हैं

दुनिया का कोई रंग नही
पैसा पास है तो सबकुछ है
वरना कोई संग नही

समय का तमाचा गाल 
पर नही सीधा आपकी 
ज़िन्दगी की खुशियों की 
खुशियों पर लगता है

हादसों की जद में हैं तो 
क्या मुस्कुराना छोड़ दें
जलजलों के खौफ से 
क्या घर बनाना छोड़ दें

शिकायत नही जिंदगी से 
की तेरा साथ नही
बस तू खुश रहना यार 
हमारी कोई बात नही

वक़्त अच्छा हो तो आपकी 
गलती भी मजाक लगती है
और वक़्त खराब हो तो 
मजाक भी गलती बन जाता है

उस इंसान को कोई 
नहीं बदल सकता
जिस इंसान को खुद की 
गलती नजर ही न आती हो

खाना हो या मोहब्बत अगर 
किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा छोड़कर 
चला जाता है

आप कितने अमीर है 
ये मायने नही रखता
आप कितने ख़ुश है ये 
बहुत मायने रखता है

जिंदगी जला ली हमने 
जैसी जलानी थी
अब धुएं पे तमाशा कैसा 
और राख पर बहस कैसी

मोह खत्म होते ही खोने का 
डर भी निकल जाता है
चाहे दौलत हो, वस्तु हो
रिश्ते हो या जिंदगी

मिजाज़ अपना कुछ 
ऐसा बना लिया हमने
किसी ने कुछ भी कहा
बस मुस्कुरा दिया हमने

खाली जेब के साथ 
दुनिया तो नहीं घूम पाया
लेकिन खाली जेब ने 
दुनिया जरुर दिखा दी

अपनी अच्छाई पर इतना 
भरोसा रखो कि
जो भी तुम्हे खोएगा 
यकीनन रोएगा

कौन हूं, कहां हूं, क्या हूं
क्या नही हूं मैं
खुद से खुद पे दस्तक दी 
और कह दिया नही हूं मैं

मुश्किल भी तुम हो
हल भी तुम हो 
होती है जो सीने में 
वो हलचल भी तुम हो

जो आपसे बात करना 
बंद कर देता है
वो फिर दूसरों से आपके 
बारे में बात करने लगता है

चलो माना कि हमें प्यार का 
इज़हार करना नहीं आता
 जज़्बात न समझ सको इतने 
नादान तो तुम भी नहीं

तमाशा लोग नही हम खुद 
बनाते हैं अपनी ज़िन्दगी का
किसी को अपनी 
कमजोरी बता कर

तमाम उम्र गुजार देगें 
हम राह-ए-इंतजार में
झूठा ही सही पर आने का 
एक वादा तो कर दे

आप हम पर मत किया 
करो इतना शक
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है 
मुझ पर हक

अदा से देख लो जाता रहे 
गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है 
फ़ैसला दिल का

आजकल हाथों से कमाने 
वाले सिर्फ पेट भरते हैं
दिमाग से कमाने वाले 
तिजोरियां भरते है

हम भी अब मोहब्बत के 
गीत गाने लगे हैं
जब से वो हमारे 
ख्वाबों में आने लगे हैं

मरने वालों को रोने वाले 
हजार मिल जाएंगे
मगर जो जिंदा है उसे 
समझने वाला एक भी मिलता

समझदार इंसान से की 
गई कुछ मिनट की बात
हजारों किताबें पढ़ने से 
बेहतर होती है

होशियार होना 
अच्छी बात है
लेकिन दूसरों को मूर्ख 
समझना बेवकूफी है

फिसल कर वक्त के फर्श 
पर उम्र ढल जाती है
कई बार बिना जिए भी 
जिंदगी गुज़र जाती है

जख्म तो आज भी ताज़ा है 
पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है 
पर वो इंसान चला गया

आप हम पर मत किया 
करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ 
आपका ही है मुझ पर हक

आज बहुत दुख हो रहा है
हाल-ऐ-ज़िंदगी पर..
काश मैंने भी हद में रह कर
मोहब्बत की होती

समय से ज्यादा सिर्फ 
उन्हीं रिश्तों की कदर करो
जिन्होंने समय पर 
आपका साथ दिया है

वक़्त और किस्मत पर कभी 
घमंड मत करना क्योंक
सुबह उनकी भी होती है
जिनके दिन खराब हो

माफी वही दे सकता है
जो अंदर से मजबूत हो
खोखले इंसान सिर्फ 
बदले की आग में जलते हैं

काश मेरी जिंदगी में 
भी वो दिन आये
मैं खोलूँ अपनी आँखे 
और तू नज़र आये

जो आपका गुस्सा सहन 
करके भी आपका साथ दे
उससे ज्यादा प्यार 
आपको कोई नहीं कर सकता

किसी की insult 
करके फिर उससे
Respect की 
उम्मीद ना करें

मेरी बेतुकी सी बातों पर वो 
हंसता बहुत था
एक शख़्स मेरी खुशी के लिए 
जिन्दगी से लड़ता बहुत था

ना खूबसूरत ना अमीर 
ना शातिर बनाया था,
मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे 
खातिर बनाया था

इश्क़ में यह बात मुझे रह 
रह कर खटकती है,
दिल उसका भरा था मुझसे तो 
आंख मेरी क्यूं छलकती है

प्रेम सदा माफी मांगना 
पसंद करता है
और अहंकार सदा माफी 
सुनना पसंद करता है

अक्सर अकेलेपन से 
वही गुजरता है
जो ज़िन्दगी में सही 
फैसलों को चुनता है

लाज़मी नही है कि हर किसी 
को मौत छू कर निकले
किसी किसी को छू कर 
जिंदगी भी निकल जाती है

एक बार भरोसा टूटने के 
बाद रिश्ते में बात
तो होती है, पर वो 
बात नहीं रहती

जिंदगी में अगर खुश 
रहना है तो दूसरों कि
बकवास को अनदेखा 
करना सीखो

तमाम उम्र गुजार देगें 
हम राह-ए-इंतजार में
झूठा ही सही पर आने का 
एक वादा तो कर दे

मेरे दिल की राख कुरेद मत
इसे मुस्कुरा के हवा न दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे

जितना गहरा रिश्ता
उतनी ज्यादा उम्मीद
उम्मीद जितनी ज्यादा
उतनी गहरी चोट

दिल पर धक्का तभी 
लगता है, जब
धोखा देने वाले पर 
विश्वास पक्का हो

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने