जो दिल में शिकवा और ज़ुबान पर शिकायत कम रखते है,
वो हर रिश्ता निभाने का दम रखते है…!!
कुछ भी असंभव नहीं है, जो सोच सकते है, वो कर सकते है,
और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया
जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है वह जिंदा है,
और जिसने सीखना बंद कर दिया वह जिंदा लाश है…!!
इस दुनिया में आजाद कौन है?
वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है…!!
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं लेकिन,
इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है
रिश्ते वो नहीं होते जो सिर्फ ख़ुशी या गम में साथ दे,
बल्कि रिश्ते वो होते हैं जो अपनेपन का एहसास दे
मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है…!!
जिंदगी आपके सोचने से नहीं बनती,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते है…!
शुरुआत करने का सही तरीका है कि बातें बंद करें और काम शुरू करें…!!
True Lines.
Life me kabhi kisi ka
saath nahi chodna,
.
Kyonki kuch pal lagte hai
rishte banane me,
.
Aur kuch pal lagte hai
rishte todne me,
.
ek pal lagta hai
kisi ko rulane me,
.
Aur zindagi beet jati hai
kisi ko bhulaane me..
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में
ख़ुशी झलकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी आपको
दिल देता है यही दुआ आपको
चाहत दोस्ती की इश्क़ से कम नहीं होती ,
मोत से दुनिया ख़तम नहीं होती ,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में आपका का ,
बंजर ज़िन्दगी भी किसी जन्नत से काम नहीं होती .
सौ बेवफाई क़ुबूल हैं आपकी वफाई के लिए
सौ आंसू क़ुबूल हैं आपकी हसी के लिया
हम तो मोहताज हैं आपके प्यार के
सौ दुश्मनी क़ुबूल हैं आपकी चाहत के लिए
आपकी याद हर वक़्त सताती है ,
वो गुजरे पल , वो शरारत बहुत याद आती है .
हम तो फिर जीना चाहते है उन पलों को ,
पर वो ज़िंदगानी फिर कहा लौट के आती है
यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं,
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं…!!
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं…!!