Sad Shayari In Hindi - दर्द भरे स्टेटस शायरी - हाय दोस्तों इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत दर्द भरे स्टेटस शायरी है। जिसे आप जरूर पढें और अपने सोशल मीडिया में शेयर करें। मुझे उम्मीद है आपको हमारी सैड शायरी जरूर पसंद आई होगी। इस पोस्ट में दी गयी शायरी हमारी नहीं है। ये दर्द भरी शायरी अपने पाठकों के लिए इकट्ठा की गयी है। अगर आपको कोई शायरी पसंद न आए तो आप हमें जरूर बताएं ताकि हम इसमें सुधर कर सकें।
Hindi sad shayari collection
प्यार सभी को जीना सीखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है
प्यार नहीं किया तो करके देखलो
कम्बख्त हर दर्द सहना सीखा देता है
______________________________
क्यों हम किसी के ख्यालों में खो जाते हैं
इक पल की जुदाई में हम रो लेते हैं
कोई तो हमें बताये की हम ही ऐसे हैं
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते हैं
______________________________
ऐ दिल मत कर इतनी मुहब्बत किसी से
इश्क में मिला दर्द तू सह न पाएगा
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों
किसने तोडा ये भी किसी से कह न पाएगा
______________________________
सारी खुशिओं के अरमान अब छूट गए
अब मेरे साए भी मुझसे जुदा हो गए
अब तो हालत है, ऐसे जिंदगी में मेरी
इश्क की राहों में हम खुद टूट गए
______________________________
दिल किसी से तब लगाना
जब दिलों को पड़ना सीख लो
वरना हर एक चेहरे की फितरत में
ईमानदारी नहीं होती
______________________________
खुशिओ से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी
सिर्फ प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी
हस लेती हूँ लोगो को हसने के लिए
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी
______________________________
वो जाने लगे जब छोड़ के दामन मेरा
टूटे हुए दिल ने हिमाकत कर दी
सोचा था छुपा लेंगे गम अपना
कम्बख्त आँखों ने बगावत कर दी
______________________________
इंतज़ार उनका बहुत हो चूका
अब और जखम सही नहीं जाते
क्या बयान करे उनके सितम को
जो दर्द दिल के हैं नहीं जाते
______________________________
एक सच्चा दोस्त आपसे हर
एक बात शेयर करता है .
पर धोखा देने वाला आपको
अच्छी लगने वाली बातें ही करता है
______________________________
कोई अहसान कर दे
इतनी सी बात बता कर
दिल तोड़ने वाले को
भुलाया कैसे जाता है
______________________________
तेरे प्यार ने दिया सकूं इतना
अब तेरे बाद कोई अच्छा न लगे
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
की तेरे बाद कोई बेवफा न लगे
______________________________
भुला के मुझको अगर तुम खुश हो
तो भुला के मुझको सम्भलना मुझे भी आता है
नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना
तेरी तरह बदलना हमें भी आता है
______________________________
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी
रात को छुप छुप के रोने की आदत सी हो गयी
बेवफा है तू जी भर के खेल मेरे दिल से
हमें तो चोट खाने की आदत सी हो गयी
मुझे आपका का इंतज़ार बहुत था
बिखरने के लिए उनका एक इंकार बहुत था
हम नहीं जानते आपके दिल में क्या था
बस इतना जानते हैं आपसे हमसे प्यार बहुत था
______________________________
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोये …
जब भी तेरी याद आयी तुझे भुला के रोये …
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा …
जितना लिख के खुश हुए उससे ज्यादा मिटा के रोये ..!
अगर मंज़िल पाना है तो हौसला साथ रखना ,
अगर प्यार पाना है तो ऐतबार साथ रखना ,
और अगर चाहो हमेशा मुस्कुराना ,
तो सब भूलकर बस हमें याद रखना .
ज़िन्दगी में किसी को इस कदर मत प्यार करो ,
की ज़िन्दगी बिना उनके अधूरी लगे ,
मोह्हबत इस कदर करो की ,
हमारी मोह्हबत के बीने वो अधूरी लगे .
sad love Shayari in Hindi me download
शाम सूरज को ढलना सिखाती है ,
शमा परवाने को जलना सिखाती है ,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है .
______________________________
नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा
______________________________
समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी
______________________________
मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहाँ कहाँ तक है
तू सितम कर तेरी ताक़त जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी
हमें तो देखना है तू जालिम कहाँ तक है
Post a Comment