तेरे ज़िक्र के बिना. कैसे, जिंदगी की कहानी लिखूँ 💋तुझे इश्क लिखूँ...वफा लिखूँ.. या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ.
चाँद को है बहुत गरूर की उसके पास नूर है अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास मेरे पास कोहेनूर है
ऐसा सहारा बनेगे तुम्हारा कि कभी टूट न पाओगे इतना चाहेंगे तुम्हे कि कभी रूठ न पाओगे
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है जब जमाना ही पत्थर दिल है फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है.
ये जिंदगी चार दिनों की है पता है मुझे लेकिन तेरे बिन ये चार दिन बिता नहीं सकते
कभी करते है,जिंदगी की तम्मना तो कभी मोत का इंतज़ार करते है वो हमसे क्यों खफा है पता नहीं जिन्हे हम जिंदगी से ज्यादा प्यार करते है
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जाएगा ये मुसाफिर किसी राह में छूट जाएगा अभी जिन्दा हूँ तो बात कर लिया करो क्या पता कब हमसे खुदा रूठ जाए
कभी कभी बहुत सताता है ये सवाल मुझे के हम मिले ही क्यों थे जब हमें मिलना ही नहीं था
Love Shayari in Hindi for Whatsapp & Facebook
मुझे कबूल है हरदर्द, हर तकलीफ..तेरी चाहत में 😱सिर्फ इतना बता दो.❔ क्या तुम्हे💔 मेरी महोब्बत कबूल है...बेहपना मोहबतें
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो,😡साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो,,
काश कोई बेपनाह समझ सके मुझे, 💕 कोई तो ऐसी पनाह मिले मुझे
इस ज़िंदगी का हर लम्हा💕. बस तुम्हारे साथ ही बिताना है "
वो" हाल भी ना पूछ सके."हमे".😎."बे-हाल" देख कर..*हम" हाल भी.."ना" बता सके..😢 उसे "खुश-हाल" देख कर..
मेरे उसूलो पर चलना एक महँगा शोक hai 💘जो दो टके के लोगो की बस की बात नही
कोई लडकी ऐसी भी होनी #-चाहिए ना 😄 जो मेरे #dp देख के मुझे # I love you ही बोल दे
*मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,✨ज़रूरी नहीं ❗कि वो बेवफ़ा होता है..
चाहे तू रो चाहे तू हँस ,नही काट सकता मैं तेरे लिए नस.
बस इतना सा अहसान तूं मुझपे किया कर💘 मेरी आँखों में देख कर मेरा दर्द पहचान लिया कर✨
#देर से ही #सही ✔ मगर #तू एक ☝ बार आना ज़रूर क्योंकि #तेरे #सीने से लगे #बिना ❌ #मेरी 蘆 #जान #जाएगी ❌ नहीं
*❤तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन ❤और तुम पूछते हो ,मुझे याद किया या नही...❤
लोट आना इस उम्मीद पर की मैं और मेरा इंतज़ार तुमसे है❤ तुम धड़कन हो मेरे दिल की मेरी रूह का निखार तुमसे है
एक तुम हो जो रोज सँवरते हो किसी और के नाम से,और एक हम है जो रोज बिखर जाते है तुम्हारे नाम से !!
"किसी लड़की के लिए मैं अपना Thinking मेरा Hobby और मेरा characterबदलूंगा नहीं...क्योंकि मैं जैसा भी हूँ,, एक☝दम #jAbArdaStहूँ....."
लबों तक आ'कर भी जो ज़ुबा पर नही आता मुहब्बत में सब्र का वो मुक़ाम हो तुम
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,बस एक बार हमें समझ लिया होता |
आज कफन उठा करआखिरी बार दीदार कर लो ऐ सनम वो आँखे बदँ हो गई है रोज तेरा इतंजार किया करती थी
इस☝धरती से उस अंबर☁तक दो✌ही चीज मशहूर है✔एक☝मेरा प्यारऔरदूसरा✌उस पगली 💙का यार
सरक गया जब उसके रूख से पर्दा अचानक,फ़रिश्ते भी कहने लगे की काश हम भी इन्सान होते
” तेरी L♡veLy_L♡veLy_Smile ने मुझ पे जो_EffecT ☝ किया हे, मेने सबको_ReJecT ☝ करके तुझे_SeLecT किया है।“
आईने भी तुझे कम ❎पसंद➰ करते है क्योकि उसे भी पता कि तुझे हम पसंद करते है
मेरा रिएक्शन पाने के लिये ,तेरा DP बदलना भी तो इश्क ही है ..❗❗
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,बस एक बार हमें समझ लिया होता !
शायद नई नई मोहब्बत हुई थी 💆वो लड़का मुस्कुराता बहोत था !😎 राज इतना सा था,
चर्चा दुनियाभर में हो गया पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया "
अरसे बाद मोहब्बत फिर से होने वाली थी😆 खुदा का शुक्र था वो लड़की बेनाम निकली !!
एक स्टेशन था,एक ट्रैन थी एक ना लौटने वाला सफर था और हम थे
दर्द था, गम था , तन्हाई थी एक खामोशी थी और हम थे बारिश है,रात है, शराब है एक खुशी है और हम है !!
रात दर्द-ए-ज़िगर पे पत्थर बन बैठी है !😍उस शख्स से मोहब्बत तो बहुत थी जिस शख्स को हमारा पता तक मालूम ना था !
कभी छुऊँ तुझे ओस की बूंदों की तरह !के खिल जाती है कलिया छुवन से उसके !!
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,💞देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे
काश कोई ऐसी भी हवा चले कौन किसका हमको भी पता चले...
*कैद में गुज़र गयी जो ज़िन्दगी बड़े काम की थी..पर मैं क्या करता कि ज़ंज़ीर तेरे नाम की थी...!
तेरे ज़िक्र के बिना. कैसे, जिंदगी की कहानी लिखूँ 💋तुझे इश्क लिखूँ...वफा लिखूँ.. या कि अपनी जिन्दगानी लिखूँ.
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती।
बड़ी जोर से हँसा मैं मुद्दतों के बाद_आज फ़िर किसी ने कहा मेरा ऐतबार कीजिये...!
तेरे बिना कुछ ऐसे जिये जा रहा हूं💓 में जैसे कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मै
मुद्दत बाद जब उसने मेरी खामोश आँखें देखी तो ये कहकर फिर रुला गया कि लगता है अब settle गए हो.
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता है,जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता है!
अकेला हो गया हूँ, इस ज़माने में..इसीलिए डरता हूँ, सच बताने में..!
ग़म छुपाने की जरूरत, अब नहीं पड़ती.क्योंकि माहिर हो गया हूँ मुस्कुराने में...
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
यूँ तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में, मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना
मिला_था ☝ #कुदरत से एक ही दिल, ❤ जो तुझे दे दिया,*अगर हजारों_मिलते ❤ तो भी तुझ पे ही कुर्बान कर देता ।।
देर ⏳से ही सही ✔कुछ तो बनो क्यू 樂की लोग वक़्त के साथ खेरियत नही❌ हैसियत पूछते हे
★जिन☝ लोगो ✌ की _आँखे बात ❤बात पर भीग जाया _करती है,,वो ☝दिल के कमजोर नहीं,❌, बल्कि दिल के सच्चे _होते है
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे, ❤ कभी हम नाराज हुए तो तुम गले लगा लेना ☝
हम_तुम प्यार की ❤ गाँठ में ➰कुछ यु बँध जाए* जिसे कोई औऱ क्या ख़ुद ☝हम भी कभी ना खोल पाए*
मेरे अलावा ☺ किसी और को अपना महबूब बना कर देख ले ❤तेरी हर धडकन तुझसे ये खुद कहेगी, उसकी वफा ❤ मे कुछ और बात थी..
मेरी आँखों मे छुपी उदासी को महसूस तो कर हम वह है जो सब को हँसाकर रात भर रोते है
प्यार में होना हमेशा बेहोशी में होने जैसा है। इसमें एक सामान्य युवक भगवान या एक सामान्य युवती देवी जैसी लगती है
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
कल💘 तुम्हे फुरसत ना मिली तो 💔क्या करोगे,इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे,रोज़ कहते💙 हो कल बात करेंगे,कल हमारी आँखें ही ना खुली 💀तो क्या करोगे..
मुझे किसी की ज़रूरत नहीं सिवाय तेरे …मेरे नज़र को तलाश जिस की बरसों से !किसी के पास वो सूरत नहीं सिवाय तेरे …जो मेरे दिल और मेरी ज़िन्दगी से खेल सके !किसी को इतनी इजाज़त नहीं सिवाय तेरे ..!!,.
इस बात का एहसास किसी पर न होने देनाके तेरी चाहतों से चलती हैं मेरी सांसें
हमसे एक वादा करो कभी हमें रुलाओगे नहीं
हालात जो भी हों कभी हमें भुलाओगे नहीं
अपनी नज़रों में छुपा कर रखोगे हमें
कभी किसी को दिखाओगे नहीं
जी भर के_ देखूं तुम्हें💔 गर तुमको _गवारा हो
बेताब_ नज़रें💗 मेरी हों, सामने _चेहरा 😍तुम्हारा हो
मोहब्बत_ की बातों में 💋मुस्कुराहट भी _अजीब होती है...
बात कहनी 💕भी होती है_ लेकिन छुपानी 💗भी पड़ती है..
हजारों #चेहरों में 💕एक तुम ही दिल_ को अच्छे लगे।
वरना ना तो👌 चाहत की _कमी थी और ना 💙ही चाहने वालो की।
थोड़ा_ तुम कहना 💗थोड़ा हम कहेंगे,
काश! यूं😍 बातो बातो में कोई _फसाना बन जाए..
कभी तुम _ख्यालों में आना कभी 😱हम यादों मे आयेंगे,
काश यूं💕 मुलाकातों में कोई _अफ़साना बन जाए.
जो 💖मिलते हैं _वो बिछड़ते भी हैं,
हम नादान थे एक 😲शाम की_ मुलाकात को
जिंदगी समझ बैठे..💋