HAPPY FRIENDSHIP DAY SHAYARI दोस्ती शायरी हिंदी

HAPPY  FRIENDSHIP  DAY SHAYARI  dosto is site se aap  happy friendship  फ्रेंडशिप  डे शायरी इमेज  दोस्ती शायरी हिन्दी  Dosti Shayari images wallpaper pics photo Dosti images free download  Kar sakte hai


फ्रेंडशिप  डे शायरी इमेज
hindi shayari dosti love,


कुछ  बाते  कही  नहीं  जाती 
कुछ  आदते  मिटाई  नहीं  जाती
फ्रेंडशिप   तो  वो  नाम  ही  जिंदगी  का
zo जताई  नहीं  जाती  या  छुपाई  नहीं  जाती


dosti par shayari images


यूँ  तो  हर  मुश्किल  को 
 पार  करने  की  हिम्मत  है  
मुझ   मेंबस  तुमको  खोने  से  डरते  हैं  हम .


दोस्ती शायरी dosti par shayari images


आँखों  में  बसने  वाला   प्यारा  सा  इशारा  हो 
.अँधेरी  रात  में  चमकता  सितारा  हो .
छू  भी  नहीं  सकती  उदासी  कभी  उसको .
जिसका  कोई  दोस्त  इतना  प्यारा  हो ''


friendship shayari image






आज  दोस्ती  पर  एक  किताब  लिखूंगा
दोस्तों  के  साथ  गुजारी  हर  बात  लिखूंगा
जब  बताना  हो  दोस्त  कैसे  होते  हैं ,
तुम्हे  सोच  कर  हर  बात  लिखूंगा


दोस्ती शायरी image
दोस्ती शायरी 


कहते  हैं  हर  बात  किसी  को   बताई  नहीं  जाती ,
पर  दोस्त  तो  दिल  का  आइना  होता  हैं ,
और  आईने  से  सूरत  छिपाई  नहीं  जाती .




 दोस्ती से कीमती💙 कोई जागीर💑 नही होती, 

दोस्ती से खूबसूरत  💕कोई तस्वीर नही होती। 

दोस्ती यूँ तो कच्चा _धागा है मगर, 

इस धागे से💘 मजबूत कोई ज़ंजीर_नही होती


दोस्ती शायरी  व्हाट्सप्प स्टेटस


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब ही हुआ करते हैं…!!



 
मंज़िलो  से  अपनी  कभी  दूर   न  जाना ,
रास्ते  की  परेशानियों  से  कही  टूट  न  जाना ,
जब  भी   ज़रुरत  हो  ज़िन्दगी  में  किसी  दोस्त   की ,
हम  आपके  अपने  है  यह  भूल  न  जाना
_______________________________________________

dosti images free download दोस्ती शायरी इमेज डाउनलोड
images free download

 हमेशा याद रखना  एक बात दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलते है  जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलते  जो बदल गए है.
_________________________________________________

dosti shayari images happy friendship day 
happy friendship day

पूछते हैं लोग
इतने गम में भी खुश कैसे  हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे
मेरा दोस्त तो साथ हैं
___________________________________________


सच्ची दोस्ती शायरी sachi dosti shayari image 
सच्ची दोस्ती शायरी image

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे
________________________________________________




happy friendship day दोस्ती शायरी दो लाइन
happy friendship day hd

कभी  न  कहेंगे  आपको  C U,
रहेंगे  साथ  हमेशा  Me n U;
कल  हम  न  रहे  इस  दुनिया  में
 तो  रखके  फूल  मेरी  कबर पे  कहना ,
“STUPID I MISS U….
__________________________________________
beautiful friendship  shayari हिंदी दोस्ती शायरी डाउनलोड
happy friendship day

खुदा  ने  अगर  ये  सिलसिला  बनाया  न  होता …
एक  दोस्त  को  दूसरे दोस्त  से  मिलाया  न  होता …
कितनी  बेजान  हो  जाती  ये  ज़िंदगी ….
अगर  आप  जैसा  दोस्त  मेरी जिंदगी में आया न होता
____________________________________________

रुस्वाई  मिटाकर आपस में प्यार रखना
फ्रेंडशिप  का ये रिश्ता हमेशा यूँ ही बरकरार 
रखना, बिछड़ जायें कभी आपसे हम,

तों आँखों में हमेशा हमारा इन्तजार रखना
_______________________________________________

होंठ  खामोश हैं, आँखों से बात होती है,
ऐसे ही फ़्रिएनशिप  की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम, पता

नही कब दिन और रात होती है.
________________________________________________

फ्रेंडशिप   वो  नहीं  जिसमे  रोज  बात  हो 
फ्रेंडशिप  वो  भी  नहीं  जिसमे  हर  रोज़  साथ  हो 
फ्रेंडशिप तो  वो   है  जिसमे  कितनी  भी  दूरिया  हो  

लेकिन   दिल में रूह में   हमेशा   याद  हो 

___________________________________________
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
______________________________________________
दिल  को   तेरे   सजायेंगे  अपने  अरमान  देकर ,
 तेरे  लबों  को  हसाएंगे  अपनी  मुस्कान  देकर  ,
फ्रेंडशिप  की  कसम  तुझे  कफ़न  से  उठा  ले  जायेंगे  ,
तेरे  जिस्म  में  अपने प्राण   देकर 
__________________________________________________

read this :-

friendship images with shayari 


Previous Post Next Post