Bewafa shayari in hindi
ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,
तन्हा रहूँगा.. फिर भी तेरा ही रहूँगा....
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा काम कर जायँगे
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे..
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
कल तक जहाँ मै था
आज वहाँ कोई और है!
उन गलियों से जब गुजरे तो मंजर अजीब था ,
दर्द था मगर वो दिल के करीब था ,
जिसे हम ढूंढ़ते थे अपनी हाथों की लकीरों में ,
वो किसी दूसरे का नसीब था
![]() |
दूरियां बहुत है मगर इतना समझ लो
पास रहकर ही कोई खास नहीं होता
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता
![]() |
बात मोहब्बत की थी
तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे
जिस्म से प्यार होता तो
तुझसे भी हसीन चेहरे बिकते है बाजार में
तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे
जिस्म से प्यार होता तो
तुझसे भी हसीन चेहरे बिकते है बाजार में
नज़रे चुरा कर जो जा रही है
कभी उनको हमसे मोहबत हुयी थी
![]() |
एक कड़वा सच :
“जो इंसान हर वक़्त
सबकी ख़ुशी चाहता है ,
सबके बारे में अच्छा सोचता है ,
सबकी केयर करता है वही इंसान ..
.ज़िन्दगी में हमेशा
अकेला रह जाता है
![]() |
ये मेरा इश्क, औरों सा नहीं,
तन्हा रहूँगा.. फिर भी तेरा ही रहूँगा....
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा काम कर जायँगे
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे..
ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है,
कल तक जहाँ मै था
आज वहाँ कोई और है!
माना मेरे हर ज़ख़्म की दवा है तू
मगर कैसे भूल जाएँ ये ज़ख़्म भी तूने ही दिए है